VIDEO: चंद मैच खेलकर स्टार बना पांड्या का चहेता, देवधर ट्रॉफी 2023 में सेल्फी-ऑटोग्राफ लेने के लिए लगी भीड़

author-image
Pankaj Kumar
New Update
r sai kishore seen giving selfie and autograph to young fans during Deodhar Trophy 2023

Deodhar Trophy 2023: पुड्डचेरी में इस समय घरेलू क्रिकेट का अखाड़ा बना हुआ है. देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) के लिए घरेलू क्रिकेट तमाम बड़े और दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ही कुछ अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी भी पुड्डुचेरी पहुँचे हैं जिन्हें देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्थानीय क्रिकेट फैंस बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो ट्वीटर पर वायरल हो रही है जिसमें एक बड़ा क्रिकेट अपने फैंस के बीच घिरा हुआ है और सेल्फी देने के साथ ही ऑटोग्राफ भी दे रहा है.

क्रिकेटर को अपने बीच पाकर खुश हुए फैंस

Deodhar Trophy 2023: R Sai Kishore Deodhar Trophy 2023: R Sai Kishore

हम बात कर रहे हैं क्रिकेटर आर साई किशोर (R Sai Kishore) की जो देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) में हिस्सा लेने के लिए पुड्डुचेरी पहुँची हैं. आर साई किशोर जब ग्राउंड के पास पहुँचे तो उन्हें चाहने वाले कई फैंस उनके पास जमा हो गए और उनके साथ सेल्फी लेने के साथ ही ऑटोग्राफ भी लिया. इस युवा क्रिकेटर ने किसी फैंस को निराश नहीं किया और उनके इस स्वभाव ने फैंस का दिल जीत लिया. ट्वीटर पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.

देवधर ट्रॉफी में इस टीम से खेल रहे

R Sai Kishore R Sai Kishore

26 साल का ये युवा खिलाड़ी बाएं हाथ का एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज होने के साथ साथ निचले क्रम के एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं. घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले आर साई किशोर देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) में साउथ जोन की तरफ से खेल रहे हैं.

आर साई किशोर का करियर

R Sai Kishore R Sai Kishore

आर साई किशोर ने अपने करियर में अबतक 30 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें 113 विकेट लेने के साथ साथ 508 रन भी बनाए हैं. 42 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 63 विकेट और 286 रन तथा 49 टी 20 मैचों में 57 विकेट उनके नाम हैं. एमबीए की डिग्री रखने वाले आर साई किशोर IPL में गुजराट टाइटंस की तरफ से खेलते हैं. 5 मैचों में वे अबतक 6 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- 4 फीट हवा में उछलकर इस गेंदबाज ने फेंकी ऐसी गेंद, VIDEO देख खुला का खुला रह गया आकाश चोपड़ा का मुंह

hardik pandya R Sai Kishore Gujarat Titans Deodhar Trophy