टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने जा रही है. रोहित अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियन बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. अगर वह वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहते तो वह ऐसा करने वाले तीसरे कप्तान बन जाएंगे.
इससे पहले भारत ने कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में वनडे विश्व कप जीता था. माना जा रहा है विश्व कप जीतने के बाद 36 वर्षीय हिटमैन संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो एक खिलाड़ी टीम से पत्ता कटना लगभग तय है.
Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को दिए खूब मौके
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया का फुल टाइम कप्तान बना दिया गया. उनकी कैप्टेंसी में कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. जबकि कई ऐसे खिलाड़ी है. जिनके कप्तान के साथ अच्छे रिश्तें है. जिसकी वजह से उन्हें लगातार मौके मिलते रहे हैं. इस लिस्ट में स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का भी नाम शामिल है.
रविचंद्रन अश्विन को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सबसे करीबी खिलाड़ियों में एक माना जाता है. कप्तान भी बेस्ट स्पिनर गेंदबाज के रुप में उन्हें काफी पसंद करते हैं. लेकिन उनकी वजह से रवि विश्वोई और युजवेंद्र चहल जैसे युवा गेंदबाजों को मौका नहीं मिल पा रहा है. अगर विश्व कप जीतने के बादो रोहित संन्यास का ऐलान कर देते हैं अश्विन का टीम में बना रहना मुश्किल हो सकता है.
टीम से पत्ता कटना लगभग तय
रविचंद्रन अश्विन 37 वर्ष के हो चुके हैं. वह टीम इंडिया के बेस्ट स्पिन गेंदबाजों में से एक है. हालांकि अश्विन को एकदिवसीय क्रिकेट और टी20 में कम ही खेलते हुए देखा जाता है. जबकि उन्हें टेस्ट में नियमित रुप से मौके दिए जाते हैं. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल वनडे में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं.
जिसकी वजह से अश्विन का एस प्रारुप में बने रह पाना मुश्किल नजर आता है. विश्व कप में भी उन्हें पटेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है. इससे साफ जाहिर होता है कि वह टीम की पहली प्रथमिकता नहीं हैं.बता दें कि अश्विन ने भारत के लिए 115 वनडे और 56 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें क्रमनुसार 155 और 72 विकेट चटकाए हैं.