वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद अश्विन करेंगे संन्यास का ऐलान, इस बड़ी वजह के चलते लिया फैसला
Published - 03 Jul 2023, 08:47 AM

Table of Contents
R Ashwin: टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. हलांकि उन्हें वेस्टइंडीड दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए चुना गया है. 37 वर्षिय अश्विन अपने करियर के अंतिम पड़ाव से गुजर रहे हैं. वह वेस्टइंडीज दौरे के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. अश्विन ने अहम सीरीज को लेकर खुद चौंकाने वाला खुलासा किया था.
R Ashwin ले सकते हैं संन्यास
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) टीम इंडिया के सबसे सफल स्पिनर गेंदबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट हर प्रारूप में अपना लोहा मनवाया है. 37 वर्षिय अश्विन अपनी खराब फिटनेश और बढ़ती उम्र के चलते संन्यास लेने का मन बना चुके थे. ऐसा हम नहीं, इसका खुलासा खुद गेंदबाज ने किया था. जब उन्हेंन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC में बैंच पर बिठाकर पानी पिलाने के लिए मजबूर कर दिया गया था. तब अश्विन ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि,
''मैं बांग्लादेश टूर से आया और अपनी पत्नी को बताया कि फरवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद मैं संन्यास ले सकता हूं. मैं घुटने की समस्या से जूझ रहा था और अपना एक्शन चेंज करना चाहता था.
हर एक गेंद के बाद मुझे दर्द होता था और सूजन भी आ गई थी. शुरूआत के सालों में जिस एक्शन के साथ मैं गेंदबाजी करता था, उसमें बदलाव किया. मैं बेंगलुरू किया और इंजेक्शन लिया. धीरे-धीरे मेरा दर्द चला गया.''
अब इस बयान के मद्देनजर आर अश्विन वेस्टइंडीज दौरे के बाद भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. हालंकी इसको लेकर किसी भी प्रकार का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
अश्विन अपने करियर के अंतिम पड़ाव है
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) टीम इंडिया के लिए पिछले 13 सालों से खेल रहे हैं. उन्हें टेस्ट क्रिकेट में साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. वहीं अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच हो सकता है. ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है.
अश्विन को टेस्ट में खेलते हुए तो देखा जाता है लेकिन बीते कुछ समय में टेस्ट के अलावा उन्हें बाकी फॉर्मेट में कम ही मौके मिल रहे हैं. उन्हें वनडे और टी20 में लगभग 1 साल से मौका नहीं मिला है. वहीं युवा खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा के चलते उन्हें भविष्य में नजरअंदाज किया जा सकता है.
ऐसा रहा अश्विन का करियर
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अभी तक के अपने करियर में 92 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 474 विकेट लिए हैं जिनमें 7 बार 10 विकेट लेने का कारनाम भी है. वनडे में उन्होंने 151 तथा टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट झटके हैं. अश्विन ने टेस्ट करियर में 5 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं.
Tagged:
indian cricket team r ashwin