लाइव मैच में बेईमानी पर उतरे अश्विन, मेयर्स को गलत तरीके से करना चाहा RUN OUT, वायरल हुआ वीडियो

author-image
Lokesh Sharma
New Update
लाइव मैच में बेईमानी पर उतरे अश्विन, मेयर्स को गलत तरीके से करना चाहा RUN OUT, वायरल हुआ वीडियो

आर अश्विन: राजस्थान की टीम पहली बार अपने हॉमग्राउंड पर मुकाबला खेलने मैदान पर उतरी थी। जहां कप्तान संजू सैमसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। केएल राहुल की टीम की पावरप्ले में बेहद शर्मनाक शुरूआत हुई। दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और काइल मेयर्स एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। इसी मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आर अश्विन अपनी शर्मनाक हरकतो से बाज नहीं आ रहे है। आर अश्विन काइल मेयर्स को आउट करने के लिए बेईमानी पर उतर आए है। जिसका अंदाज आप इस वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

बेईमानी पर उतरे आर अश्विन

publive-image

राजस्थान की टीम को मैच में पहला विकेट हासिल करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही थी। कप्तान केएल राहुल के दो कैच छूठने के बाद पूरी की पूरी संजू सैमसन एंड कम्पनी तिलमिलाई हुई थी। लेकिन, इसी बीच आर अश्विन बेईमानी करते हुए कैमरे में कैद हुए। दरअसल, पारी का 6वां ओवर चल रहा था। स्ट्राइक केएल राहुल के पास थी। इसी बीच उन्होंने पोइंट की तरफ एक शॉट खेला। शॉट खेलते के साथ ही काइल मायर्स अपनी क्रीज से काफी ज्यादा बाहर आ गए थे। वह लगभग अपनी आंधी क्रीज छोड़ चुके थे। तभी राहुल ने देखा की गेंद फिल्डर के हाथ में है तभी उन्होंने मेयर्स को वापसी जाने को कहा।

इसी बीच फील्डर ने शानदार फिल्डिंग करते हुए जल्दी से नॉन स्टाइक एंड पर गेंद दे मारी। तभी मेयर्स वापसी क्रीज पर पहुंचने ही वाले थे कि आर अश्विन का हाथ विकेट में लग गया और गिल्लियो का कलर बदल गया और उन्होंने रन आउट की अपील कर दी। लेकिन, इसी बीच जब थर्ड अंपायर ने स्क्रीन पर दिखाया कि गेंद गिल्लियो में लगी ही नहीं थी और केवल उनका हाथ ही लगा। जिसके बाद अश्विन की आउट की अपील का अंपायर के द्वारा नकारा गया।

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1648697052984123392?s=20&fbclid=IwAR10OJya7BZtBGCbFfH0gDlGK9jExquQTY2w4O9bLi1CTBanbbvCK1HFxD0

काइल मेयर्स ने जड़ा अर्धशतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियन खिलाड़ी काइल मेयर्स शुरू में बल्ले से रन बनाने में जूझ रहे थे। गेंद उनके बल्ले से लगने का नाम  नहीं ले रही थी। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने अपने आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक ठोका। उन्होंने 40 गेंदो में अपना अर्धशतक बनाया। मेयर्स ने 42 गेंदो का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 4 चौके और 3 गगन चुंबी छक्के शामिल रहे।

आर अश्विन काइल मेयर्स IPL 2023