CSK: आईपीएल 2023 की विजेता और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. इसका अंदाजा पिछले साल हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन से लगाया जा सकता है. पिछले साल भारत के किसी भी कोने में चेन्नई का मैच हो या किसी भी टीम के साथ हो, दर्शक पीली जर्सी पहने खिलाड़ियों का ही समर्थन करते दिखे.
सिर्फ इस सीजन ही नहीं बल्कि पिछले कई सीजन से ऐसा होता आ रहा है. सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि कई बड़े खिलाड़ी भी सीएसके (CSK) को पसंद करते हैं और वहां जाने की मांग करते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में एक बड़े खिलाड़ी ने सुपर किंग्स में जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
CSK में शामिल होने वाला है ये खिलाड़ी!
दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि आर अश्विन हैं. भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम पर चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर में सीएसके (CSK) के एक प्रशंसक ने भारतीय खिलाड़ी से पूछा कि वह एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कब खेलेंगे. 37 साल के खिलाड़ी ने इसपर जो जवाब दिया वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फैन ने अश्विन की तस्वीर पर उठाए सवाल
आर अश्विन ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की हैं. अश्विन ने मद्रास क्रिकेट क्लब के सामने खड़े होकर फोटो क्लिक करवाई और पोस्ट कर दी. आपको बता दें कि यहीं से उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर अपना सफर शुरू किया था. इस दौरान उन्होंने कैप्शन लिखा, मैं कहां से आया हूं. इसी पोस्ट पर अक्षय अरुण कुमार नाम के यूजर ने कमेंट किया कि हम आपको पीली (CSK जर्सी) में कब देखेंगे? इस पर अश्विन ने कहा, भाई ये तो धोनी से ही पूछना चाहिए.
आर अश्विन पहले भी रह चुके हैं CSK का हिस्सा
गौरतलब है कि आर अश्विन 2008 से 2015 तक सीएसके CSKके लिए खेले. उन्होंने 97 मैचों में 6.46 की इकॉनमी रेट से 90 विकेट लिए. सुपर किंग्स के लिए उनके कारनामों ने उन्हें टीम इंडिया में जगह बनाने में मदद की. इसके बाद वह लगातार 7 सीजन तक चेन्नई के साथ रहे. लेकिन सीएसके से बैन होने के बाद अश्विन राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले. इसके बाद वह पंजाब किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. फिलहाल वह आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं.
ये भी पढ़ें : श्रीलंका को हल्के में लेकर हुआ भारत की C टीम का ऐलान, ऋतुराज बने कप्तान, 3 साल बाद इस खूंखार बल्लेबाज की वापसी