'उन दोनों को रोते देखना सबसे बड़ा दर्द था', इस दिग्गज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit sharma

Rohit Sharma: 19 नवंबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की हार के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों का दिल टूट गया था। टीम की इस शिकस्त से पूरा देश काफी निराश नजर आया। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी भी बहुत दुखी हुए और अपने ईमोशन कंट्रोल नहीं कर पाए। मैदान पर ही भारतीय खिलाड़ियों की आंखे नम नजर आई। वहीं, हाल ही में टीम इंडिया के एक दिग्गज ने बड़ा खुलासा किया है। इस खिलाड़ी ने बताया है कि ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा ने जमकर आंसू बहाए।

फाइनल में मिली हार के बाद Rohit Sharma-Virat Kohli का हुआ था बुरा हाल

rohit sharma

दरअसल, हाल ही में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा रहे रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एस बद्रीनाथ के साथ बात करते हुए बताया कि फाइनल मैच में मिली हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली बहुत रो रहे थे, जिसको देखकर उन्हें काफी बुरा लगा। रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया, 

"हां, हमें दर्द महसूस हुआ। रोहित और विराट रो रहे थे। यह देखकर बहुत बुरा लगा। वैसे भी, ऐसा नहीं होना चाहिए था। यह टीम एक अनुभवी टीम थी। हर कोई जानता था कि क्या करना है। हर कोई अपना रुटीन, वार्म-अप जानता था। मुझे लगता है कि दो स्वाभाविक लीडर्स ने टीम ऐसा करने का स्पेस दिया और एक माहौल बनाया।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma को किया एमएस धोनी से कंपेयर 

Rohit Sharma

रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा की एमएस धोनी के साथ तुलना भी की। उन्होंने कहा, 

"अगर आप भारतीय क्रिकेट को देखें तो हर कोई आपको कहेगा कि एमएस धोनी बेस्ट कप्तानों में से एक हैं। रोहित शर्मा एक बेहतरीन इंसान हैं। वह टीम के हर खिलाड़ी को समझता है, वह जानता है कि हममें से हर किसी को क्या पसंद है और क्या नापसंद है। उनकी बहुत अच्छी समझ है। वह हर एक खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से जानने का प्रयास करता है। नींद छोड़कर मीटिंग्स का हिस्सा बनने के लिए वह सबसे आगे रहता है। वह यह समझने का प्रयास करता है कि प्रत्येक व्यक्ति को रणनीति कैसे समझाई जाए। यह भारतीय क्रिकेट में नेतृत्व का एक उन्नत स्तर है।"

गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन इकलौते ऐसे नहीं हैं जो रोहित शर्मा की कप्तानी कर रहे हैं। उनके अलावा भी कई दिग्गज रोहित शर्मा की सहरना कर चुके हैं। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले और सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team World Cup 2023