INDvsENG: लगातार दूसरे दिन थर्ड अंपायर पर फूटा लोगों का गुस्सा, अश्विन ने बटोरी सुर्खियां

author-image
Shilpi Sharma
New Update
आर अश्विन

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लिश टीम दूसरे दिन आर अश्विन की फिरकी में इस कदर फंसी की आधी टीम को उन्होंने ही पवेलियन भेज दिया. लेकिन लगातार दूसरे दिन एक फिर थर्ड अंपायर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.  पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने महज 59.5 ओवर में ही पवेलियन भेज दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में 54 रन बनाए हैं.

आर अश्विन की हो रही तारीफ, तो थर्ड अंपायर पर फूट रहा फैंस और दिग्गजों का गुस्सा

आर अश्विन

इस दौरान जो सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज रहा वो, अश्विन थे, जिनकी फिरकी में अंग्रेजो की आधी टीम फंस गई. सिबली, स्टोक्स और ओली स्टोन समेत उन्होंने कई अहम बल्लेबाजों को आउट किया. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. तो वहीं दूसरी तरफ थर्ड अंपायर फइर से ट्रोल हो रहे हैं.

थर्ड अंपायर फिर से हो रहे ट्रोल

आर अश्विन-थर्ड अंपायर

आर अश्विन के अलावा मैच की बात करें तो, रोहित शर्मा को नॉटआउट करार देने  के बाद कई बड़े दिग्गज भी अंपायर के इस डिसिजन के खिलाफ  बयान दे रहे हैं. इससे पहले अंजिक्य रहाणे को नॉटआउट देने के बाद पहले दिन के खेल में अंपायर को अपने निर्णय के लिए ट्रोल होना पड़ा था. ऐसे में अब रोहित शर्मा  के आउट होने के बाद भी उन्हें नॉटआउट करार देने के बाद थर्ड अंपायर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं, उन पर दिग्गजों का भी गुस्सा फूट रहा है.

सोशल मीडिया पर अंपायर और आर अश्विन को लेकर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/iRealKaran/status/1360904229716512770?s=20

https://twitter.com/_simran_1234/status/1360904536538288133?s=20

टेस्ट सीरीज इंग्लैंड बनाम भारत थर्ड अंपायर