"इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी", बेन स्टोक्स के बैजबॉल अंदाज पर अश्विन का पलटवार, निकाल दी अंग्रेजों की हेकड़ी

Published - 26 Feb 2023, 12:30 PM

R. Ashwin ने खोल डाली इंग्लैंड के बैजबॉल की पोल, बेन स्टोक्स को इस बात से लगेगी मिर्ची

R. Ashwin: इंग्लैंड की टीम इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस टीम ने पाकिस्तान में जाकर उसी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से सूफड़ा साफ कर दिया. वहीं अब न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लैंड की टीम इस टीम बुरी हालत कर दी. इस के पीछे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) का दिमाग बताया जाता है.

क्योंकि वह जब से इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच बने हैं तब से इंग्लैंड ने बैजबॉल क्रिकेट (bazzball cricket) खेलना शुरू किया है. लेकिन टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) इस बात को सही नहीं मानते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

R. Ashwin ने इंग्लैंड को बैजबॉल क्रिकेट खुले शब्दों में दी चेतावनी

R. Ashwin becomes 8th Highest Wicket Taker in Test

इंग्लैंड की टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 267 रनों के अंतर से हरा दिया था. दूसरा टेस्ट मैच इस समय वेलिंग्टन में खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने आठ विकेट के नुकसान पर 435 रनों पर घोषित कर दी. जबकि न्यूजीलैंड ने पहली में 209 सिमेट गई. वहीं दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बैजबॉल क्रिकेट पर बात करते हुए कहा,

''आप टी20 की तरह हर गेंद को मार नहीं सकते. हमने अब बैजबॉल के कॉन्सेप्ट को अपना लिया है. इंग्लैंड इस समय काफी तेज क्रिकेट खेल रही है. वह निश्चित तरह की स्टाइल की क्रिकेट खेलना चाहती है.लेकिन कुछ खास तरह की पिचों पर जब आप हर गेंद पर मारने की कोशिश करते हैं तो, आप लड़खड़ा जाएंगे. इसके फायदे भी हैं और नुकसान भी. कई बार आपको पिच की स्थिति का सम्मान करना पड़ता है.''

अश्विन ने डब्ल्यूवी रमन की बात को किया याद

टीम इंडिया BGT में ऑस्ट्रेलिया के साथ दो-दो हाथ कर रही है. इस सीरीज में भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों पर काफी हावी होते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. चाहें वह जडेजा या फिर अश्विन ही क्यूं ना हो. इन दोनों खिलाड़ी कंगारू टीम का काल साबित हो रहे है. अश्विन ने टीम इंडिया के पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन की बात को याद करते हुए कहा,

“डब्ल्यूवी रमन मुझसे कहते थे, हैलो मिस्टर, परिस्थितियों को चुनौती मत दो. क्या तुम बीच पर जाकर उस तरह तैर सकते हैं जिस तरह से स्विमिंगपूल में? आप ऐसा नहीं कर सकते. इसी तरह आपको पिच का सम्मान करना होता है और उसके मुताबिक खेलना होता है. अगर आप पिच का सम्मान करोगे तो पिच आपका सम्मान करेगी.”

यह भी पढ़े: पाकिस्तान की खुल गई पोल, PSL मुकाबले के बीच स्टेडियम में हुई चोरी, नाक के नीचे से लाखों का समान ले गए चोर

Tagged:

r ashwin Brendon McCullum
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.