"उसे हर हाल में मौका मिलना चाहिए", Sanju Samson की अनदेखी पर फूटा R. Ashwin का गुस्सा, BCCI को दे डाली खास नसीहत

Published - 26 Nov 2022, 10:08 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:25 AM

"उसे हर हाल में मौका मिलना चाहिए", Sanju Samson की अनदेखी पर फूटा R. Ashwin का गुस्सा, BCCI को दे डा...

भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर गयी हुई है. तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तान में टीम को 1-0 से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ एक बड़ा सवाल भी देखने को मिला जब संजू सैमसन को स्क्वाड में चुनने के बाद भी प्लेइंग 11 में में जगह नहीं दी गयी.

इसके बाद भारतीय फैंस काफी नाराज भी नज़र आये. ऐसे में वनडे सीरीज में संजू को मौका दिया गया और उन्होंने अच्छी पारी खेल कर टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की. ऐसे में उनको टीम में मौका दिए जाने की बात पर अब दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन (R. Ashwin) ने भी उनका समर्थन करते हुए बड़ी बात कही है.

उसे और मौके मिलने चाहिए.... - R. Ashwin

R. Ashwin
R. Ashwin

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को मौका दिए जाने की बात की वकालत करते हुए दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन (R. Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस से बात करते हुए माना की संजू में काफी ज्यादा टैलेंट भरा हुआ है. अश्विन ने इसके अलावा टी20 सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिए जाने पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. उन्होंने कहा,

"संजू के टैलेंट को देखते हुए अगर वह नहीं खेलते हैं तो जाहिर सी बात है कि वह ट्रेंड करेंगे. मैं चाहता हूं कि संजू को सभी मौके मिले. मैं यह भी कह चुका हूं कि मैं (R. Ashwin) उन्हें देखने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि वह इस वक्त कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं और शानदार खेल रहे हैं"

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में कप्तान शिखर धवन ने संजू सैमसन को मौका दिया है. संजू ने इस मौके को अच्छी तरह से भुनाया भी और मिडिल ऑर्डेर में बल्लेबाजी करते हुए 36 रन बनाएं.

"पांड्या अगला धोनी बनना चाह रहे हैं" - R. Ashwin

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टी20 सीरीज में भारत की जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए हार्दिक पांड्या से भी संजू सैमसन से जुड़ा सवाल पूछा गया था. वहीं जब हार्दिक पांड्या से सवाल पूछा गया कि उन्होंने तीसरे टी20 के लिए सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह क्यों नहीं दी तो उन्होंने कहा,

"सैमसन को पता है कि इसमें व्यक्तिगत कोई बात नहीं है, ये सब परिस्थितियों के हिसाब से होता है. अगर किसी को मुझसे इसको लेकर कोई बात करनी है तो फिर मैं हमेशा उपलब्ध हूं. क्योंकि मुझे पता है कि वो कैसा फील कर रहे हैं."

उनके इस जवाब से आर अश्विन (R. Ashwin) काफी प्रभावित नजर आये. उन्होंने अपने चैनल पर बात करते हुए कहा,

"मुझे नहीं पता कि शायद वो इस सवाल का जवाब एम एस धोनी के स्टाइल में देना चाहते थे क्योंकि हम सबको पता है कि हार्दिक एम एस धोनी के कितने करीब हैं. उन्होंने एक बेहद ही मुश्किल सवाल को काफी अच्छी तरह से हैंडल किया नहीं तो सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड हो जाता. इसलिए उनकी तारीफ बनती है."

Tagged:

IND vs NZ hardik pandya r ashwin Sanju Samson India Tour of New Zealand 2022