'मैं वहां से भाग गया...', विराट कोहली का कैच देख आर अश्विन को लगा बड़ा सदमा, मैच के बाद किया सनसनीखेज खुलासा

author-image
Nishant Kumar
New Update
r ashwin gave statement on virat kohli catch drop in ind vs aus match at world cup 2023

R Ashwin- Virat Kohli: विश्व कप में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। भारत की इस जीत में विराट कोहली और केएल राहुल का बहुत बड़ा रहा। दोनों बेहद ही शानदार खेल दिखाते हुए मैच में जीत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों की चौथे विकेट लिए साझेदारी टीम इंडिया की जीत की सूत्रधार थी। लेकिन आपको बता दें मैच में एक पल ऐसा आया, जब विराट कोहली कैच आउट हो जाते। लेकिन उनका कैच ड्राप हो गया, जिसे उन्हें जीवनदान मिला। इस पुरे मामले पर अब टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आर आश्विन (R Ashwin) ने बड़ा खुलासा किया है।

R Ashwin ने Virat Kohli का कैच छूटने पर किया ये काम

R Ashwin

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी। फिर भारतीय टीम के रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर 2 रन के अंदर पवेलियन लोट गए। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli )और केएल राहुल दोनों ने मिलकर शांत होकर खेला। एक समय पर मिचेल मार्श के पास कोहली को 12 रन पर कैच आउट करने का मौका था। लेकिन वह बाल बचे। इस बारे में बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि इस पूरी घटना के बाद मैंने पूरा मैच एक जगह खड़े होकर देखा, जिसके कारण मेरे पैर में देरी हो गई।

'पूरा मैच एक ही जगह से देखा'- अश्विन

R Ashwin-Rohit Sharma R Ashwin-Rohit Sharma

मैच खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन(R Ashwin) ने कहा,

"जब मैंने विराट कोहली का कैच हवा में देखा तो मैं ड्रेसिंग रूम से बाहर भाग गया। मैं सोच रहा था कि मुझे तभी उठना चाहिए जब ये सब खत्म हो जाए। तभी मैंने भीड़ के चिल्लाने की आवाज़ सुनी और मैं ड्रेसिंग रूम में लौट आया। इसके बाद मैंने वहीं से पूरा मैच देखा। मेरे पैर अब दर्द करने लगे हैं।"

विराट कोहली ने 85 रन का पारी खेली

अगर मार्श ने विराट कोहली (Virat Kohli )का वह कैच ले लिया होता तो ऑस्ट्रेलिया के जीतने का मौका बन जाता। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वही विराट ने भी अपने जीतवान दान फायदा उठाया। उन्होंने इस मैच में 85 रन की पारी खेली। हालांकि इतनी शानदार पारी के बाद वह मैच खत्म नहीं कर सके। भारत को जीत के लिए 33 रन चाहिए थे। बाउंसर पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में विराट ने फील्डर को इजी कैच दे दी। जीत की दहलीज पर खड़े विराट आउट होकर लौटे।

ये भी पढ़ें : शतक जड़ने से चूके विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में निकाला गुस्सा, जमकर पीटा अपना सिर, VIDEO देख हैरत में फैंस

Virat Kohli r ashwin ind vs aus World Cup 2023