R Ashwin ने बल्ले से मचाया गदर, 220 के स्ट्राइकरेट से कूटे इतने रन, तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO वायरल
R Ashwin ने बल्ले से मचाया गदर, 220 के स्ट्राइकरेट से कूटे इतने रन, तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

R Ashwin: टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन अक्सर अपनी फिरकी गेंदों से बल्लेबाजों को चकमा देते रहे हैं। उनके प्रदर्शन की बदौलत भारत ने कई मैच जीते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने जो कमाल किया है। वह गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से किया है। उन्होंने 220 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए हैं। उनकी तूफानी बल्लेबाजी की एक झलक नीचे दिए गए वीडियो में देखी जा सकती है।

R Ashwin ने मचाया कहर

  • आपको बता दें कि टीएनपीएल यानी तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 14 जुलाई को डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम चेपॉक सुपर के बीच मुकाबला होगा।
  • इस मैच में आर अश्विन (R Ashwin) ने डिंडीगुल की कप्तानी की। इस टीम ने भी पहले बल्लेबाजी की।
  • कप्तान अश्विन बतौर ओपनर उतरे। बारिश से प्रभावित इस मैच में दोनों टीमों को 7-7 ओवर खेलने थे।
  • इस मैच की पहली ही गेंद पर ड्रैगन्स का पहला विकेट गिर गया। अश्विन के ओपनिंग बल्लेबाज शिवम सिंह बिना खाता खोले आउट हो गए।

 महज 20 गेंदों पर 45 रनों की नाबाद पारी खेली

  • टीम का दूसरा विकेट पहले ओवर की आखिरी गेंद पर और तीसरा विकेट अगले ओवर की चौथी गेंद पर गिरा।
  • यानी 1 रन पर 3 विकेट गिर गए। हालात बिगड़ने पर अक्सर चतुराई से मैच जिताने वाले आर अश्विन (R Ashwin) ने आक्रामक रणनीति अपनाई।
  • उन्होंने एक छोर से चेपक सुपर के गेंदबाजों पर हमला बोला। उन्होंने अपना गेम प्लान बदला।
  • उन्होंने टीम का स्कोरबोर्ड बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। वे विरोधी गेंदबाजों पर लगातार अटैक करते रहे।
  • नतीजा यह हुआ कि ओपनिंग करने आए अश्विन आखिर तक नाबाद रहे और 225 की स्ट्राइक रेट से महज 20 गेंदों पर 45 रन बनाए।
  • उनकी तूफानी पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनकी पारी की एक झलक नीचे दिए गए वीडियो में देखी जा सकती है।

देखें VIDEO-

गेंदबाजी ने किया निराश

  • आर अश्विन (R Ashwin) की तेज पारी ने डिंडीगुल ड्रैगन्स को 7 ओवर में 65 रनों का लक्ष्य दिया।
  • हालांकि, चेपक सुपर ने इस लक्ष्य को 1 विकेट खोकर सिर्फ 4.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
  • डिंडीगुल के कप्तान अश्विन ने सिर्फ 5 गेंदों में 16 रन देकर मैच जिताने में अहम योगदान दिया।
  • यानी 225 की स्ट्राइक रेट से बल्ले से रन बनाने वाले अश्विन ने सिर्फ 5 गेंदों में 300 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन दिए। इस मैच में अश्विन ने 1.5 ओवर में 12.54 की इकॉनमी से 23 रन दिए। वे कोई विकेट नहीं ले सके।

ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये 15 खिलाड़ी पाकिस्तान में गाड़ेंगे तिरंगा