आर अश्विन ने सरेआम कर दी अजिंक्य रहाणे की बेइज्जती, एक फ़ोटो से मच गया सोशल मीडिया पर तहलका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
R. Ashwin ने सरेआम कर दी अजिंक्य रहाणे की बेइज्जती, एक फ़ोटो से मच गया सोशल मीडिया पर तहलका

R. Ashwin: हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसे भारत ने 4 - 1 से अपने नाम किया। इस श्रृंखला के लिए दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में दोनों दिग्गजों ने रणजी ट्रॉफी 2024 का रुख किया।

इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट में पुजारा के बल्ले से जमकर रन निकले, लेकिन अजिंक्य रहाणे का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। शतक या अर्धशतक छोड़िए रहाणे दहाई का आंकड़ा छूने में भी असफल रहे। इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का सरेआम मजाक उड़ाते हुए उनकी बल्लेबाजी तकनीक में बड़ी खामी बताई है।

R. Ashwin ने निकली रहाणे की बल्लेबाजी में खामी

r. ashwin

अजिंक्य रहाणे रणजी ट्रॉफी 2023 में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। विदर्भ के खिलाफ जारी फाइनल मुकाबले की पहली पारी में भी वे केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में रहाणे की फॉर्म पर सवाल उठाए जा रहे थे। इसी क्रम में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमे वे रहाणे की बल्लेबाजी में तकनीकी खामी उजागर कर रहे हैं।

अश्विन ने जो तस्वीर साझा की है उसमें नजर आ रहा है कि शॉट खेलते समय रहाणे का फ्रंट फुट और सिर एक एक सीध में नहीं है, जिसके कारण वे गेंद को हिट करते समय उचित बैलेंस में नहीं हैं। इसका परिणाम रहाणे को बार बार अपना विकेट गवांकर भुगतना पड़ रहा है। हालांकि, विदर्भ के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल मैच में मुंबई की दूसरी पारी में उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Ajinkya Rahane ने पांच पारी के बाद बनाया अर्धशतक

Ajinkya Rahane

गौरतलब है कि टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे का रणजी ट्रॉफी 2024 में यह अर्धशतक पांच पारियों के बाद आया है। मालूम हो कि अजिंक्य रहाणे ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी बार टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजरअंदाज कर दिया गया।

इतना ही नहीं हाल ही बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी रहाणे को ड्रॉप कर दिया गया, जो दर्शाता है कि वे बोर्ड की आगामी योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया को पहले भी कई अहम जीत दिलाई है। गाबा में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में भारत के इस खिलाड़ी का मुख्य योगदान रहा था।

View this post on Instagram

A post shared by CricTracker (@crictracker)

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं R. Ashwin

publive-image

दूसरी तरफ रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में वे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अश्विन ने 5 मैचों की 10 पारियों में 24.8 की औसत से 26 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 2 फाइव विकेट हॉल भी हासिल किए। 37 साल के अश्विन ने पूरी सीरीज में 156.3 ओवर गेंदबाजी की और 4.12 की इकॉनमी से 645 रन खर्च किए। इसके साथ ही आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन अब आईपीएल 2024 में एक्शन में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

ajinkya rahane r ashwin indian cricket team