World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 टीम इंडिया के लिए बेहद खास है. टीम ने पहले 10 वर्षों तक कोई भी ICC खिताब नहीं जीता है. आखिरी बार टीम 2013 में चैंपियन बनी थी. उसे दो साल पहले 2011 में भारत ने घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप जीता था. ऐसे में टीम के पास इस साल चैंपियन बनने का मौका है.
यह टूर्नामेंट इसलिए भी खास है क्योंकि इसके बाद कई खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे. इनमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. लेकिन उनके रिटायरमेंट को लेकर कोई पुष्टि नहीं है. लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी का संन्यास तय है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.
आर अश्विन World Cup 2023 के बाद लेंगे संन्यास!
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के बाद टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन संन्यास ले लेंगे. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद मेगा इवेंट टीम में चुने जाने के बाद किया. उन्होंने टूर्नामेंट के अपने पहले इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप होने वाला है. इससे अश्विन के फैंस को बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप होना है, लेकिन अश्विन ने लंबे समय से भारत के लिए वर्ल्ड कप नहीं खेला है. इसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया जाएगा.
आर अश्विन पहले टीम का हिस्सा नहीं थे
मालूम हो कि आर अश्विन पहले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी मौका दिया गया, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 1 विकेट लिया. अश्विन को नीदरलैंड के खिलाफ मैच में भी मौका मिल सकता है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा.
यह मैच उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप मैच होगा. आपको बता दें कि अश्विन का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर वह काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर बात करते रहते हैं। ऐसे में वह कब रिटायर होंगे. इसलिए अनुभवी ऑफ स्पिनर अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाई देते रहेंगे.
कैसा रहा है आर अश्विन का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन?
रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया और अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया. अगर उनके करियर की बात करें तो ऑफ स्पिनर उन्होंने अब तक अपने करियर में 93 टेस्ट, 113 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 23.21 की औसत से 486 विकेट लिए हैं और बल्लेबाजी में उन्होंने 26.96 की औसत से 3129 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 33.5 की औसत से 151 विकेट लिए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 23.22 की औसत से 72 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बीच जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी खुशखबरी, रोहित-विराट कहीं नहीं दूर-दूर तक