R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी आर अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सीएसके (CSK) के साथ की थी. एक लंबे समय तक इस टीम के लिए खेलने के बाद वे दूसरी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन गए थे. लेकिन अब सीएसके में आर अश्विन की वापसी हो रही है. आईपीएल 2025 से पहले अश्विन सीएसके का हिस्सा बन जाएंगे. अश्विन (R Ashwin) चेन्नई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, आईपीएल खेल ही चुके हैं और तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेलते ही हैं. इस तरह आईपीएल 2025 से पहले सीएसके के साथ जुड़ना उनके लिए घर लौटने जैसा है.
R Ashwin को मिलेगा नया रोल
- आईपीएल 2025 से पहले इंडिया सीमेंट्स की ओनरशिप वाली सीएसके (CSK) अपना नया हाई परफॉर्मेंस सेंटर खोलने जा रही है. रिपोर्टों के मुताबिक आर अश्विन (R Ashwin) को इस सेंटर का हेड बनाया जा सकता है.
- इस तरह लगभग 10 साल बाद अश्विन एक बार फिर से सीएसके में वापसी कर रहे हैं. हाई परफॉर्मेंस सेंटर का मुख्य कार्य युवा क्रिकेटरों के विकसित करना होगा जो आगे चलकर देश दुनिया में अपना नाम कर सकें.
- सीएसके के सीईओ के विश्वनाथन ने कहा है कि, हमने अश्विन को साइन किया है. अब वे सीएसके परिवार का हिस्सा हैं. अश्विन ने भी सीएसके के साथ जुड़ने और अपने नए रोल को लेकर उत्साह जताया है.
RAVICHANDRAN ASHWIN IS BACK IN INDIA CEMENTS....!!!!
Ashwin will play a major role in guiding the CSK high performance centre & Super Kings academics.
pic.twitter.com/bFP4J9lLsj — Johns. (@CricCrazyJohns) June 5, 2024
क्या आईपीएल 2025 में होंगे टीम का हिस्सा?
- आर अश्विन (R Ashwin) आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. वे इस टीम के साथ 2022 से जुड़े हुए हैं.
- आरआर अगले साल से पहले उन्हें रिटेन करेगी या नहीं इसमें अभी समय लगेगा लेकिन सीएसके से जुड़ने के बाद ये कयास लगने लगे हैं कि क्या अश्विन अगला आईपीएल इसी टीम के लिए खेलेंगे.
- हालांकि ये तभी संभव है जब या तो सीएसके (CSK) आरआर से अश्विन को ट्रेड करे या फिर नीलामी में उनके लिए बोली लगाए. आईपीएल में बतौर खिलाड़ी अश्विन के भविष्य के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें- बाबर या शाहीन नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया को दे सकता है कड़ी चुनौती
सीएसके से हुई थी शुरुआत
- आर अश्विन (R Ashwin) ने 2008 में उन्होंने अपना आईपीएल करियर सीएसके (CSK) के साथ शुरु किया था.
- वे 2008 से 2015 तक इस टीम का हिस्सा रहे. हालांकि पहले सीजन उन्हें मौका नहीं मिला था लेकिन 2009 से 2015 के बीच उन्होंने टीम के लिए 97 मैच खेले जिसमें उन्होंने 90 विकेट लिए.
- ये दिग्गज इस साल 17 सितंबर को 38 साल का हो जाएगा. इसलिए अगर अगले साल नीलामी में अगर वे सीएसके का हिस्सा बनते हैं तो फिर उनका आईपीएल करियर इसी टीम के साथ समाप्त हो गया.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले LSG को लगा तगड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने अचानक इस नई फ्रेंचाइजी में हुआ शामिल