IND vs BAN सीरीज में अश्विन लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी, निशाने पर जहीर खान और नाथन लियोन के बड़े कीर्तिमान

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs BAN सीरीज में R Ashwin लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी, निशाने पर जहीर खान और नाथन लियोन के बड़े कीर्तिमान

R Ashwin : भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पहला मैच चेन्नई के मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे स्पिन गेंदबाजों के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन इसका फायदा उठाएंगे और बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देंगे। कौन से रिकॉर्ड्स, आइए आपको बताते हैं...

R Ashwin दुनिया के सबसे सफल स्पिनर

  • आपको बता दें कि आर अश्विन (R Ashwin) दुनिया के सबसे सफल टेस्ट स्पिनर खिलाड़ियों में से एक हैं.
  • उनकी ऑफ स्पिन गेंदबाजी के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी चकमा खा जाते हैं.  मैदान पर उनके नए-नए ट्रिक्स का आविष्कार अक्सर बल्लेबाजों को परेशानी में डाल देता है.
  • अगर भारत बनाम बांग्लादेश के पहले मैच की तरह ही वाहिब स्पिन के अनुकूल रहे तो उन्हें ज्यादा फायदा होगा.

जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर

  • आर अश्विन (R Ashwin) ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 6 टेस्ट मैचों में 23 विकेट झटके हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने के करीब हैं.
  • फिलहाल यह रिकॉर्ड जहीर खान के नाम है, जिन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 31 विकेट लिए हैं. इस मामले में दूसरे स्थान पर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा हैं. उन्होंने 7 मैचों में 25 विकेट लिए हैं.
  • अश्विन ने 2019 में शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अब तक 35 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 174 विकेट अपने नाम किए हैं.
  • वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोनव ने 43 मैचों में 187 विकेट लिए हैं.

सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाजों लिस्ट में आश्विन

  • गोरतलब हो की आर अश्विन (R Ashwin) ने भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेले हैं और 516 विकेट के साथ 3309 रन बनाए हैं.
  • वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं.  अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ  सीरीज में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं वेस्टइंडीज के पूर्व बॉलर कोर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ देंगे.
  • वॉल्श ने 132 मैचों में 519 विकेट लिए हैं. उनके पास आठवें नंबर पर पहुंचने का मौका होगा

ये भी पढ़ें : गिल-केएल एक साथ खेलेंगे पंत-जडेजा के खिलाफ, इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे को हराने के लिए रचेंगे षड्यंत्र

r ashwin IND vs BAN india vs Bangladesh