VIDEO: अश्विन के शतक पर झूम उठी पूरी भारतीय टीम, गंभीर और रोहित-विराट का रिएक्शन हुए वायरल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: R Ashwin के शतक पर झूम उठी पूरी भारतीय टीम, गंभीर और रोहित-विराट का रिएक्शन हुए वायरल

R Ashwin: चेन्नई में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले भारतीय खिलाड़ी आर आश्विन (R Ashwin) ने बल्ले से कमाल कर दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर में छठा शतक जड़ दिया. अश्विन ने शतक पूरा करने बाद खास स्टाइल में सेलिब्रेशन किया. वहीं डग आउट में बैठे रोहित-विराट तालियों की गड़गड़ाहट से अन्ना का स्वागत करते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

R Ashwin ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा शतक

बांग्लादेश की टीम ने पहले सेशन में कमाल का प्रदर्शन किया. बांग्लादेश गेंदबाजों ने भारत के टॉप ऑर्डर को बौना साबित कर दिया. रोहित और विराट जैसे बड़े खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में निपट गए.

लेकिन, तीसरे सत्र में आर आश्विन (R Ashwin) ने पलटवार करते हुए फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने भारतीय पारी को संभालते हुए अपना शतकीय पारी खेली. बता दें कि यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक हैं. जिसके बाद अश्विन अपने को सेलिब्रेट करने से नहीं रोक पाए.

आश्विन ने बनाया टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक

आर आश्विन (R Ashwin Century) वैसे अपनी फिरकी पर बल्लेबाजों को नचाने के लिए डाने जाते हैं. लेकिन, उन्होंने अपनी तूफानी बैटिंग से बांग्लादेशी गेंदबाजों पूरी तरह से बेबस कर दिया. उन्होंने अपनी पारी  में क्लासिक शॉट्स दिखाई.

बता दें कि अश्विन की टेस्ट करियर में अब तक की सबसे तेज शतकीय पारी है. उन्होंने 108 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.अश्विन इससे पहले 13 फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर शतक बना चुके हैं.

IND vs BAN: भारत ने पहले दिन छुआ 300 का आकंड़ा

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारतीय टीम पहली पारी के पहले सेशन में लड़खड़ा जरूर गई थी. क्योंकि, रोहित और विराट 6-6 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे.

जिसके बाद यशस्वी जायसवा ने 50 और ऋषभ पंत ने 39 रनों की पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इन दोनों प्लेयर्स के आउट होने के बाद अश्विन और जडेजा मोर्चा संभाला.

दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे सत्र में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया का स्कोर को 6 विकेट के नुकसान पर 339 पर पहुंचा दिया. बता दें कि अश्विन 102 और जडेजा 86 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के लिए सिरदर्दी बनता जा रहा है ये फ्लॉप खिलाड़ी, मौका देकर कप्तान ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

r ashwin IND vs BAN R Ashwin Century