R Ashwin: भारत में इस वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है, इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। भारतीय टीम पर पिछले कई साल के आईसीसी कप के सूखे को खत्म करने की भी चुनौती है। बता दें आखिरी बार टीम इंडिया ने 2013 में आईसीसी की ट्रॉफी जीती थी। उसे पहले टीम ने 2011 में वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था।
उस दौरान वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हुआ था। ऐसे में इस साल भी जब वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है तो भारतीय टीम को टूर्नामेंट जीतने का प्रमुख दावेदारों में से एक माना जा रहा है। लेकिन भारत के दिग्गज खिलाड़ी आर आश्विन भारत को जीतने का प्रमुख दावेदार नहीं मानते है।
R Ashwin ने ऑस्ट्रेलिया को बताया जीत का दावेदार
भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 टूर्नामेंट के प्रमुख दावेदारों में से एक है। पिछले दस साल के आईसीसी कप के सूखे को खत्म करने की भी चुनौती है। इस बीच स्पिनर आर. अश्विन (R Ashwin) के बयान ने कई लोगों की भौंहें चढ़ा दी हैं। क्योंकि उन्होंने खिताब के लिए भारत को छोड़कर दूसरी टीम को तरजीह दी है।
मालूम हो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में दस टीमें खेलेंगी और भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मुकाबला भारत में होने के कारण कहा जा रहा है कि इसका सीधा फायदा टीम इंडिया को हो सकता है।
आर. अश्विन ने कहा
आर. अश्विन (R Ashwin) ने खिताब के लिए ऑस्ट्रेलिया का पक्ष लिया है। इससे कई लोगों भोचके हो गए है। आर आश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा ऑस्ट्रेलिया को जीत का प्रमुख दावेदार बताया, ऑस्ट्रेलिया को चुनने के पीछे की वजह उन्होंने ये बताई कि ये फैसला टीम इंडिया पर दबाव कम करने के लिए किया गया है।
आर. अश्विन (R Ashwin) ने साफ तौर पर कहा,
"वनडे विश्व कप खिताब के लिए मेरी प्राथमिकता ऑस्ट्रेलिया है। मैं जानता हूं कि कई महान खिलाड़ियों ने भारत को प्राथमिकता दी है। लेकिन यह भारत को दबाव में रखने की रणनीति है, जैसे-जैसे आईसीसी टूर्नामेंट नजदीक आता है, दूसरे देशों के पूर्व खिलाड़ी भारत का पक्ष लेते हैं और टीम पर दबाव बढ़ाते हैं। इसका सीधा असर खेल पर पड़ता है. टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार टीमों में से एक है. लेकिन मैं टीम पर अनावश्यक दबाव नहीं डालना चाहता। इसलिए मैंने ऑस्ट्रेलिया को अपनी प्राथमिकता दी है।
टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से
गौरतलब हो कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। टीम इंडिया का इरादा इस मैच से विजयी शुरुआत करने का है। यह आईसीसी कप के 10 साल के सूखे को खत्म करने की दिशा में पहला कदम होगा। इस बीच स्पिनर आर. अश्विन (R Ashwin) की भविष्यवाणियों ने कई लोगों को चौंका दिया है, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया की जगह दूसरी टीम को तरजीह दी है।