साल 2024 में संन्यास का ऐलान करने वाले हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, एक तो भरी जवानी में कह देगा क्रिकेट को अलविदा 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
साल 2024 में संन्यास का ऐलान करने वाले हैं ये Team India के 3 क्रिकेटर, एक तो भरी जवानी में कह देगा क्रिकेट को अलविदा 

Team India: साल 2023 में कई युवा खिलाड़ियों को मौके दिए गए, जबकि कई खिलाड़ी नज़रअंदाज़ भी हुए. बीसीसीआई इन दिनों ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को तरजीह दे रही है, जिससे सीनियर खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पा रहे हैं. साल 2024 में कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका मिलेगा, जबकि कई ऐसे भी खिलाड़ी रहेंगे, जो संन्यास की ऐलान कर सकते हैं. इस लेख में हम बात करेंगे टीम इंडिया के तीन ऐसे खिलाड़ी की, जो साल 2024 में संन्यास ले सकते हैं. लिस्ट में एक युवा खिलाड़ी का भी नाम है.

शिखर धवन

Shikhar Dhawan

साल 2023 में भारत के लिए शिखर धवन ने आखिरी दौरा में श्रीलंका का किया था. इसके बाद से वे टीम इंडिया में अभी तक वपसी नहीं कर सके हैं. हालांकि युवा खिलाड़ियों की वजह से धवन की वापसी अब काफी मुश्किल लग रही है. इसके अलावा वे 38 साल के भी हो चुके हैं. बढ़ती उम्र को देखते हुए भी वे संन्यास का फैसला कर सकते है. धवन ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 34 टेस्ट मैच में 40.61 की औसत के साथ 2315 रन बनाए हैं. इसके अलावा 167 वनडे मैच में उन्होंने 44.11 की औसत के साथ 6793 रन बनाए हैं. वहीं टी-20 में उनके नाम 1759 रन हैं.

आर अश्विन

R Ashwin (3)

विश्व कप 2023 के दौरान आर अश्विन ने कहा था कि ये उनके लिए आखिरी इवेंट है. इस लिहाज़ से वे साल 2024 में संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. फिलहाल वे साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट मैच खेल रहे हैं. हालांकि अब अश्विन की उम्र 37 साल की हो चुकी है. ऐसे में बोर्ड अब उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए भारतीय स्क्वाड में मौका दे सकता है. इस लिहाज़ से भी वे संन्यास ले सकते हैं. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 95 टेस्ट मैच में 490 विकेट लिए हैं. जबकि 116 वनडे मुकाबले में उनके नाम 156 विकेट दर्ज हैं. वहीं 65 टी-20 मैच में अश्विन ने 72 विकेट लिए हैं.

संजू सैमसन

publive-image

लिस्ट में आखिरी नाम संजू सैमसन का आता है. संजू को इन दिनों भारतीय टीम में मौका कम मिलता है. उन्हें एक सीरीज़ में चुना जाता है तो दूसरे में नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है. उन्हें अब तक टीम इंडिया में पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं. इस लिहाज़ से वे इंटरनेशल क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद अपना पूरा फोकस आईपीएल पर लगा सकते हैं. संजू ने भारत के लिए अब तक 16 वनडे मैच में 56.67 की औसत के साथ 510 रन बनाए हैं, जबकि 24 टी-20 मैच में उनके नाम 374 रन हैं.

यह भी पढ़ें: साल 2023 का सबसे बदनसीब खिलाड़ी साबित हुआ ये भारतीय क्रिकेटर, रोहित-द्रविड़ की साजिश ने कर दिया बर्बाद

यह भी पढ़ें: केपटाउन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, इन 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका, जडेजा की वापसी

shikhar dhawan team india r ashwin Sanju Samson