भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज आर. अश्विन (R Ashwin) को कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. उनकी गेंदबाजी के सामने रन बनाने के लिए बड़े से बड़े धुरंधर बल्लेबाजों को कड़ी परेशानियों को भी सामना करना पड़ा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है या नहीं?
शायद फैंस टी20 विश्व कप में अश्विन को खेलता हुआ देखाना चाहेंगे, क्योंकि वो डेथ ओवरों में काफी किफायती साबित होते हैं. वहीं उनको टीम में शामिल किए जाने को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय माजरेकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
संजय माजरेकर ने R Ashwin पर दिया बड़ा बयान
टी20 वर्ल्ड कप 2022 इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है. जिसके लिए टीम की घोषणा होना अभी बाकी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी और किसका पत्ता कटेगा? अगर स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो युजवेंद्र चहल का नाम स्क्वाड में शामिल हो सकता है उनके बाद दूसरा ऐसा कोई स्पिनर गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है दो इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहा है. इसी समस्या पर बात करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय माजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने अश्विन (R Ashwin) को लेकर स्पोर्ट्स 18 से कहा,
'उनका प्रतिद्वंद्वी अभी कौन है टीम में? मौजूदा समय में फॉर्म को देखते हुए युजवेंद्र चहल का सिलेक्शन पक्का लग रहा है. इसके बाद विकल्प के तौर पर अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा हैं, जो कुछ गेंदबाजी कर लेते हैं. दीपक हुड्डा ने पिछले मैच में एक ओवर गेंदबाजी की थी और फिर आपके पास हैं कुलदीप यादव। मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अश्विन का सिलेक्शन बहुत अच्छा मूव था'.
R Ashwin ने पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन किया
किसी मैच में फास्ट गेंदबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी उतना ही महत्व रखती है, क्योंकि किसी भी टीम पर दबाव बनाने के लिए स्पिन डिपार्टमेंट मजबूत होना काफी मायने रखता है. धोनी को कई मैचों में स्पिनरों से पारी की शुरूआत कराते हुए देखा गया. वो स्पिन गेंदबाजी का अच्छे से इस्तेमाल करते थे. वहीं आगामी टी20 विश्व कप में अश्विन अहम रोल निभा सकते है बशर्ते अगर उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जाता है. इस बारे में बात करते हुए संजय माजरेकर ने R Ashwin की तारीफ की और कहा,
'पिछले कुछ सालों में अश्विन ने आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन किया है. और इस तरह से उन्होंने अपना प्रभाव छोड़ना शुरू किया. मुझे अश्विन पसंद आते हैं, जब वह चहल जैसे किसी गेंदबाज के साथ गेंदबाजी करते हैं. अश्विन रन रोकने में माहिर हैं और चहल विकेट-टेकिंग गेंदबाज हैं. दोनों मिलकर टीम इंडिया के लिए बढ़िया प्रदर्शन करेंगे. 'मुझे नहीं लगता कि या तो अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल दिखेंगे या फिर अश्विन और चहल.'