"विराट का DNA ही..." बल्ले से कहर बरपा रहे कोहली को लेकर आर अश्विन ने दिया बड़ा बयान, कह डाली ऐसी बात

Published - 15 Jan 2023, 06:06 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:53 AM

"विराट का DNA ही..." बल्ले से कहर बरपा रहे कोहली को लेकर आर अश्विन ने दिया बड़ा बयान, कह डाली ऐसी बा...

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले 3 मैचों की टी20 श्रृंखला पर कब्जा किया। इसके बाद एकदिवसीय सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज को अपने नाम कर लिया है। सीरीज का आखिरी और औपचारिकता मात्र मुकाबला आज यानि 15 जनवरी को तिरूवंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर विपक्षी टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे लेकर मैदान पर उतेरेगी।

वहीं इस मुकाबले में पहले वनडे के हीरो रहे किंग कोहली के पास श्रृंखला का एक और शतक जड़ने का सुनहरा मौका होगा। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Virat Kohli को मिली वनडे से पहचान

On Virat Kohli's 33rd birthday, a look at 5 knocks that prove the India captain is one of the greatest batters ever | Cricket - Hindustan Times

भारतीय टीम 3 एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए तिरूवंतपुरम पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा एंड कम्पनी सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतकर कर मेहमान टीम को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं विपक्षी टीम इस मैच को जीतकर अपनी लाज बचाने की कोशिश करेगी। हालांकि, दूसरे वनडे मैच में लंकाई टीम ने मेजबान टीम को कांटे की टक्कर दी थी। इस मुकाबले में पहले वनडे के प्लेयर ऑफ द मैच रहे किंग कोहली महज 4 रन पर ही सिमट गए थे।

लेकिन, हम सब जानते है कि कोहली (Virat Kohli) एकदिवसीय प्रारूप के कितने खतरनाक बल्लेबाज है। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत वनडे मुकाबला खेल कर ही की थी। इसी बीच कोहली के दोस्त और टीम इंडिया के महान स्पिनरो में से एक रविचंद्र अश्विन ने उन्हें लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि, "विराट कोहली का डीएनए ODI प्रारूप है, उनके टेस्ट और T20 की सफलता ODI के जरिए बनी है।" हालांकि,आर. अश्विन की इस बात में कोई दोहराय नहीं है कि कोहली के विश्व जगत में पहचान इसी प्रारूप के दम पर ही मिली है।

Virat Kohli का करियर रिकॉर्ड

For me Milestone or Number of Runs Are Irrelevant': Mentally Fresh Virat Kohli Enjoying Batting at Asia Cup 2022

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने देश-विदेश में जाकर विरोधियों को जमकर परेशान किया है। जब टीम के लिए रन बनाने की और लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है तो रन मशीन कोहली शतकों की झड़ी लगा देते हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कई प्रकार के अनोखे रिकोर्ड अपने नाम किए हैं। जिसको तोड़ पाना किसी अन्य खिलाड़ी के लिए नामुनकिन सा होता दिखाई दे रहा है।

कोहली ने एकदिवसी करियर में अभी तक 266 मैचों की 257 पारियों में 57.4 के शानदार औसत से 12584 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 45 शतक और 64 अर्धशतक निकले हैं। वहीं कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 5 शतक दूर रह गए है।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli r ashwin ind vs sri