"अगर वो फेल हुए तो..", T20 वर्ल्ड कप 2024 में उतरने से पहले रोहित-विराट पर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, दे डाला हैरतअंगेज बयान
Published - 05 Jun 2024, 10:45 AM

टीम इंडिया के सबसे सफल स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में नहीं चुना गया. चयनकर्ताओं ने उनकी जगह बाएं हाथ के युवा स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव पर भरोसा दिखाया. भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलगी.
इस मैच से पहले मैदान के बाहर का माहौल काफी गरम बना हुआ है. क्रिकेट फैंस लेकर पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी भविष्यवाणियां कर रहे हैं कि कौन सा खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 में अपना जलवा दिखा सकता है. इस बीच अश्विन ने भी अपनी राय रख दी है. उन्होंने विराट-रोहित को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
रोहित-विराट पर R Ashwin का बड़ा बयान
- टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी.
- इस मैच में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीदें रहने वाली है. क्योंकि, दोनों प्लेयर्स टीम के सीनियर प्लेयर हैं.
- हालांकि माना जा रहा है कि डॉप पिचों पर दोनों भारतीय दिग्गज बल्लेबाज फंस सकते हैं. जिस पर अश्विन का मानना है कि विराट-रोहित काफी क्रिकेट खेले हैं.
- उन्हें पता वहां जाकर कैसा क्रिकेट खेलना है. रविचंद्रन अश्विन ने बातचीत के दौरान कहा,
- "यह सीबीएसई गणित की परीक्षा में जाने जैसा है, जहां जरूरी नहीं कि आपने सारे प्रश्न देखे हों, लेकिन आपको सूत्र पता है.
- इसलिए, विराट और रोहित जानते हैं कि वहां क्या होने वाला है. वे उत्तर खोजने में सक्षम होंगे, भले ही परिस्थितियाँ उनके पक्ष में न हों."
क्या विराट कोहली करेंगे ओपन?
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत की पहली टक्कर आयरलैंड से होगी.
- यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से देखा जा सकता है.
- लेकिन, इस मैच को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर संशय बरकार है. विराट कोहली की पोजिशन लेकर स्थिति क्लियर नहीं है.
- रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल में धमाका करने के बाद विराट कोहली पारी शुरूआथ कर सकते हैं. हालांकि, तस्वीर आज रात को क्लियर हो जाएगी. ओपन करेंगे या नहीं?
भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़े: VIDEO: 25 साल से सांसद रहे अधीर रंजन के घर में युसूफ पठान ने लगाई सेंध, भारी जीत के बाद दिया पहला भाषण
Tagged:
r ashwin T20 World Cup 2024 Rohit Sharma Virat Kohli