हार्दिक-ऋषभ या बुमराह नहीं, बल्कि 29 साल के इस खिलाड़ी को होना चाहिए कप्तान, अश्विन ने बताया चौंकाने वाला नाम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
हार्दिक-ऋषभ या बुमराह नहीं, बल्कि 29 साल के इस खिलाड़ी को होना चाहिए कप्तान, R. Ashwin ने बताया चौंकाने वाला नाम

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। वहीं, धर्मशाला में वह अपने टेस्ट करियर का सौवां मुकाबला खेलने जा रहे हैं। लेकिन इस मैच से पहले उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को नजरअंदाज कर 29 साल के खिलाड़ी को बेहतरीन कप्तान बताया है।

R. Ashwin ने 29 साल के इस खिलाड़ी को बताया बेस्ट कप्तान

r. ashwin

हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुए एक इंटरव्यू में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने कहा कि वह भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को युवा कप्तान के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा,

“संजू सैमसन के साथ मेरा रिश्ता छोटे-बड़े भाई जैसा है। मैं वही करता हूं जो वह चाहता है और अपना इनपुट देता हूं। फिर वह उस बारे में सोचता है जो उसे सही लगता है और उस पर काम करता है। मैं संजू को एक युवा कप्तान के रूप में देखता हूं। वह दोनों में अंतर करने और सीमांकन करने में सक्षम है जो अभूतपूर्व है।”

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

वह बहुत मजाकिया है: R. Ashwin

Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि संजू सैमसन मैदान से बाहर बहुत मजाकिया हैं। साथ उन्होंने बताया कि दोनों एक-दूसरे के साथ खूब मौज-मस्ती करते हैं। उन्होंने कहा, 

“संजू मैदान के बाहर बेहद मजाकिया हैं। मुझे यकीन नहीं है कि बहुत से लोग इसे समझते हैं या शायद जानते हैं। लेकिन लोगों को यह समझना होगा कि एक खिलाड़ी मैदान पर जैसा होता है असल जिंदगी में उससे बिल्कुल अलग होता है। हम खूब हंसी-मजाक करते हैं। जब मैं संजू से मैदान के बाहर मिलता हूं तो हम ज्यादातर क्रिकेट से अलग बातें कर रहे होते हैं।”

गौरतलब है कि आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं.कप्तान के रूप में संजू सैमसन ने एचईआर को 45 मैचों में 22 जीत दिलाई हैं। उन्होंने 2022 सीज़न में अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि, वह खिताब दिलाने में नाकाम रहें। बता दें कि आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स को अपना पहला मुकाबला जयपुर में 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

r ashwin indian cricket team hardik pandya jasprit bumrah Sanju Samson rishabh pant