अपने ही गुरु का करियर खा गया था ये भारतीय खिलाड़ी, संन्यास के 8 साल बाद किया याद

author-image
Nishant Kumar
New Update
अपने ही गुरु का करियर खा गया था ये Team India का खिलाड़ी, संन्यास के 8 साल बाद किया याद

Team India:  गुरु के बिना भगवान भी नहीं मिल सकते, इसीलिए गुरु को सर्वोच्च दर्जा दिया जाता है। गुरु और शिष्य का रिश्ता एक गतिशील रिश्ता होता है। यह सीखने और व्यक्तिगत विकास की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जीवन में हर किसी ने अपने गुरु से कुछ न कुछ गुण सीखे हैं। ऐसे ही एक क्रिकेटर ने टीम इंडिया के दिग्गज से सीखा। लेकिन बाद में उन्होंने अपने गुरु की जगह भारतीय टीम से काट दी। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Team India के इस खिलाड़ी ने अपने गुरु को किया बाहर

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत (Team India) के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन मैन ऑफ द मैच रहे। भारत ने यह मैच 280 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया।

मैन ऑफ द मैच टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर ने इस मैदान से जुड़ी अपनी यादें और अनुभव साझा किए हैं। अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपने करियर की शुरुआत में वह हरभजन सिंह की गेंदबाजी शैली की नकल करते थे।

"हरभजन सिंह मेरे आदर्श हैं" - अश्विन

टीम इंडिया (Team India) के अश्विन ने कहा- मुझे भारतीय टीम में हरभजन सिंह की जगह लेने के लिए चुना गया था। मुझ पर उनकी जगह भरने की बड़ी जिम्मेदारी थी। शुरुआत में मैं गेंदबाजी करते समय उनकी (हरभजन सिंह) नकल करता था। जूनियर क्रिकेट में वे मेरे आदर्श थे। लोगों को संदेह था कि मैं टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा या नहीं। क्योंकि मैं आईपीएल से आया था। लेकिन कई खिलाड़ियों ने मेरी आगे मदद की और मेरा खेल बेहतर हुआ।

अश्विन ने लिए 6 विकेट

आपको बता दें कि आर अश्विन की वजह से हरभजन सिंह की टीम इंडिया (Team India) में जगह बंद हो गई थी। वे 2011 तक लगातार भारत के लिए मैच खेलते रहे। लेकिन धीरे-धीरे भारतीय टीम से उनके दरवाजे बंद हो गए। उसी चयनकर्ता ने अश्विन को मौके देने शुरू कर दिए।

अगर बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टेस्ट मैच में 6 विकेट लिए और अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपने 522 विकेट पूरे किए। इन 522 विकेटों के साथ अश्विन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-8 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें : स्टार स्पिनर R Ashwin को मिली उंगली काटने की धमकी

ये भी पढ़ें : रोहित या विराट नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को आर अश्विन ने माना बेस्ट, बोले – “वो हीरा है”

team india harbhajan singh r ashwin