R Ashwin के युग में पैदा होने की गलती भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं है अनिल कुंबले से कम
R Ashwin के युग में पैदा होने की गलती भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं है अनिल कुंबले से कम
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

2. शार्दुल ठाकुर

आर अश्विन के युग में पैदा होने की गलती भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं है अनिल कुंबले से कम
Shardul thakur

इस लिस्ट में दूसरा नाम मौजूदा रणजी ट्रॉफी के सीजन में धमाल मचा रहे लॉर्ड शार्दुल ठाकुर का है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बल्ले से कहर ढाहते हुए 69 गेंदों में 79 रनों का पारी खेली. जिसकी वजह से मुंबई की टीम 200 रनों के आकंड़े तक पहुंच सकी. बता दें कि ठाकुर टीम इंडिया में वापसी में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) सबसे बड़ा रौड़ा है. अश्विन इन दिनों अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. जिसकी शार्दुल को नहीं सिलेक्ट किया जा रहा है. शार्दुल ठाकुर ने भारत के  लिए 11 टेस्ट, 47, वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं जिसमें क्रमानुसार 31, 65 और 33 विकेट लिए हैं.

3. वाशिंगटन सुंदर

आर अश्विन के युग में पैदा होने की गलती भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं है अनिल कुंबले से कम
Washington Sundar

भारतीय टीम के ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड के खिलाफ करीब 3 साल बाद रविद्र जडेजा के चोटिल होने पर टेस्ट में शामिल होने का मौका मिला था. लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण वह एकादश का हिस्सा नहीं बन सकें. वहीं जडेजा की वापसी के बाद उन्हें बिना खेले वापसी बाहर का रास्ता दिखा दिया.

मौजूदा समय में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और जड्डू ने टीम इंडिया में परमानेंट जगह बना ली है. यहीं कारम है सुंदर की वापसी नही हो पा रही है. वाशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए 4 टेस्ट, 19, वनडे और 43 टी20 मैच खेले हैं जिसमें क्रमानुसार 6, 18 और 34 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़े: BCCI को धोखा देकर इस खिलाड़ी ने थामा पाकिस्तान का हाथ, नाम जानते ही भारतीयों का खौल उठेगा खून

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...