R Ashwin को महान गेंदबाज कहने पर रोहित पर भड़का पाकिस्तानी दिग्गज, कहा - "फिसल गई होगी उनकी जुबान"
Published - 09 Mar 2022, 11:32 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के लिए बीता हफ्ता बेहद शानदार रहा है। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच के दौरान 6 विकेट हासिल कर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 436 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, साथ ही उन्होंने कपिल देव का देव का 434 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने हुए भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी की उपलब्धि हासिल की।
रोहित की जुबान फिसल गई होगी - रशीद लतीफ
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के इस कारनामे की चारों तरफ वाहवाही की जा रही है। क्रिकेट जगत के सभी लोग अश्विन की तारीफ के पुलिंदे बांध रहें हैं कप्तान रोहित शर्मा ने भी अश्विन की तारीफ करते हुए उन्हें सर्वकालिक महान गेंदबाज बताया। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ को भारतीय कप्तान की ये बात नागवार गुजरी है। लतीफ ने आश्विन (R Ashwin) को महान गेंदबाज मानने से इनकार किया है। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि,
अश्विन भारतीय हालात में कमाल गेंदबाज हैं लेकिन कुंबले, बिशन सिंह बेदी और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी हर हालात में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि अश्विन महान गेंदबाज हैं, वो अपनी गेंदबाजी में कई विविधता लाए हैं।
R Ashwin के विदेश में प्रदर्शन पर लतीफ ने उठाए सवाल
रशीद लतीफ (Rashid Latif) का मानना है कि एक गेंदबाज को दुनिया के हर कोने में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए, इसके बाद ही उस गेंदबाज को महान खिलाड़ी की उपाधि देनी चाहिए। रविचंद्रन के विदेश के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए लतीफ ने उनको महान गेंदबाज मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि
कोई दो राय नहीं है कि वो (आश्विन) भारत के बेस्ट स्पिनर हैं। लेकिन विदेशी हालात में नहीं, अनिल कुंबले विदेशी सरजमीं पर शानदार थे। जडेजा ने भी विदेशी धरती पर अच्छा प्रदर्शन किया है। बिशन सिंह बेदी ने भी विदेशी पिचों पर कमाल प्रदर्शन किया है, उनको सर्वकालिक महान गेंदबाज बताते हुए रोहित शर्मा की जुबान फिसल गई होगी।"
विदेश में अश्विन का प्रदर्शन
रविचंद्रन आश्विन (R Ashwin) ने अपने टेस्ट करियर में 436 विकेट में से 306 विकेट भारत में ही लिए हैं। सेना देश यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में आश्विन ने 24 मैचों में 70 विकेट हासिल किए हैं। इसी के चलते उन्हें विदेशी धरती पर ज्यादा मौका नहीं दिया जाता है। हाल ही में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था, इस दौरे के 3 टेस्ट मैचों में अश्विन ने सिर्फ 3 विकेट हासिल किए थे।
Tagged:
r ashwin