आर अश्विन की फोटो में पुजारा को देख रोहित ने कर दिया ऐसा कमेंट, खिलाड़ी ने दिया शानदार जवाब
Published - 30 Dec 2020, 05:58 AM

Table of Contents
4 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में खेलने उतरी भारतीय टीम ने उन सभी दिग्गज क्रिकेटरों की भविष्यवाणी को गलत साबित कर दिया, जिन्होंने यह बयान दिया था कि, भारत ऑस्ट्रेलिया में 4-0 से हार जाएगा. हालांकि मैच के चौथे दिन ही खेल खत्न होने से पहले टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.
मेलबर्न में भारत को मिली शानदार जीत
दरअसल एडिलेड की हार को कोई भी दिग्गज अपने दिलो-दिमाग से नहीं निकाल पा रहा था. जिसके तरीके से विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच गंवा दिया था. उसने जीत की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था.
जिसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सीरीज में जीत का आगाज कर दिया है. दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं. मेलबर्न में हुई टीम इंडिया के जीत का जश्न हर कोई अपने अंदाज में सोशल मीडिया के जरिए मनाने में लगा है.
अश्विन ने इन खिलाड़ियों के साथ साझा की तस्वीर
यहां तक कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने इस जीत के बाद कई यादगार तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की. यहां तक कि टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के जरिए एक तस्वीर शेयर की.
अश्विन की ओर से शेयर की गई तस्वीर पर रोहित शर्मा ने मजेदार कमेंट कर दिया. जिसके बाद आर अश्विन ने भी उन्हें उसी अंदाज में जबरदस्त जवाब दिया. जो सोशल मीडिया पर अब लगातार वायरल हो रहा है.
आर अश्विन ने तस्वीर को दिया ऐसा कैप्शन
आर अश्विन ने मेलबर्न टेस्ट की जीत को एक तस्वीर के जरिए सोशल मीडिया पर मनाया. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे और जसप्रीत बुमराह के साथ एक फोटो फैंस के बीच साझा की. जिसके कैप्शन में आर अश्विन ने लिखा,
'जब आपकी कमर दीवार पर टिकी हो तो, उससे सट जाओ और सहारे का आंनद लो. टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन, वाकई क्या जीत थी.'
रोहित शर्मा ने किया मजेदार कमेंट
आर अश्विन की पोस्ट की हुई तस्वीर में चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर बाकी सब दीवार से सटे थे. लेकिन पुजारा को आप देखेंगे तो वो पूरे सावधान की पोजीशन में खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस पर रोहित शर्मा ने कमेंट करते हुए लिखा कि,
'पुजारा ज्यादा ही तन के खड़े हो गए हैं. इस पर अश्विन ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'लगता है पुजारा के दिमाग में राष्ट्रगान चल रहा था.'