रविचंद्रन अश्विन के दुश्मन ने दिलीप ट्रॉफी में काटा बवाल, 33 की उम्र में ठोकी टीम इंडिया में एंट्री की दावेदारी

Published - 08 Jul 2023, 05:10 AM

रविचंद्रन अश्विन के दुश्मन ने दिलीप ट्रॉफी में काटा बवाल, 33 की उम्र में ठोकी टीम इंडिया में एंट्री...

R Ashwin: दिलीप ट्रॉफी 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ जॉन और नोर्थ जॉन (South Zone vs North Zone, 2nd Semi-Final) के बीच खेला जा रहा है. साउथ जॉन को इस मैच को जीतने के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्या पीछा करते हुए साउथ जॉन की तीसरे का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए है. वहीं इस मैच में भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) के चीर प्रतिद्वंदी ने अपनी घातक गेंदबाजी से नार्थ टीम के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में एंट्री के दरवाजे खुल गए है.

R Ashwin के चीर प्रतिद्वंदी ने की घातक गेंदबाजी

WTC फाइनल में नजरअंदाज होने पर Ravichandran Ashwin ने तोड़ी चुप्पी, रोहित शर्मा पर निकाली भड़ास

बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिलीप ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ जॉन और नॉर्थ जॉन (South Zone vs North Zone) के बीच खेला जा रहा

है. जिसमें आर अश्विन (R Ashwin) के चीर प्रतिद्वंदी और नॉर्थ जॉन के कप्तान जयंत यादव (Jayant Yadav) ने शानदारी गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को ताश के पत्तों की तरह ढेर कर दिया.

इस मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 3 अहम विकेट अपने नाम किए. हालांकि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की. चौथे दिन जयंत के पार और विकेट चकाने का पूरा मौका होगा.

क्या Jayant Yadav अपनी टीम दिला पाएंगे जीत?

Jayant Yadav
Jayant Yadav

जयंत यादव (Jayant Yadav) की अगुवाई वाली नॉर्थ जॉन की टीम दूसरी पारी में खराब प्रदर्शन करके हुए 211 रनों पर ढेर हो गई. इस मुकाबले को जीतने के लिए दूसरी पारी में हनुमा विहारी की टीम को 216 रनों का लक्ष्य मिला.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ जॉन की टीम को जीत के लिए 194 रन चाहिए. इस टीम बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं. क्रीज पर सेट बल्लेबाज के रूप में साईं सुदर्शन 5 और मयंक अग्रवाल 15 रन बना खेल रहे हैं.

वहीं पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले जयंत यादव को दूसरी पारी में करिश्मा गेंदबाजी करनी पडेगी. उनकी टीम की जीत उनकी गेंदाबाजी पर काफी निर्भर रहेंगी? अगर जयंत यादव इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो उन्हें दोबारा टीम में चुना जा सकता है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबाला इसी साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़े: ”धनश्री से ब्रेकअप हो गया क्या?” दीपक चाहर की पत्नी के साथ दिखे श्रेयस अय्यर, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने खुलकर लिए मजे

Tagged:

r ashwin jayant yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.