WTC फाइनल में नजरअंदाज होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने रोहित-द्रविड़ को दिखाया आईना, ICC ने भी मानी बात

Published - 21 Jun 2023, 11:04 AM

WTC फाइनल में नजरअंदाज होने के बाद R Ashwin ने रोहित-द्रविड़ को दिखाया आईना, ICC ने भी मानी बात

R Ashwin: हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टीम टीम इंडिया प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को उनके इस निर्णय के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. अश्विन ने भी इस फैसले पर निराशा जताई थी. अब ICC ने भी कुछ ऐसा किया है जिसके बाद टीम इंडिया को अश्विन (R Ashwin) को प्लेइंग XI से बाहर करने वाले अपने फैसले पर एकबार फिर निराशा होगी.

ICC रैंकिंग में अश्विन का दबदबा बरकरार

R Ashwin

रविचंद्र अश्विन (R Ashwin) आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की हालिया जारी रैकिंग में नंबर वन स्थान पर काबिज हैं. नंबर वन स्थान पर वे तब भी थे जब उन्हें WTC फाइनल के दौरान प्लेइंग XI से बाहर किया गया था लेकिन ताजा रैंकिंग में उनके अंक में और वृद्धि हुई है और वे और भी मजबूती से पहले पायदान पर काबिज हुए हैं. अश्विन 860 अंको के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि दूसरे स्थान पर जेम्स एंडरसन हैं जिनका अंक 829 है.

R Ashwin retains top spot in ICC Test bowling ranking

अश्विन को खेलना चाहिए था फाइनल

R Ashwin

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) मौजूदा टीम के सबसे अनुभवी और सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने करियर में पूरी दुनिया में हर तरह की विकेट पर क्रिकेट खेला है और विकेट चटकाए हैं. इसलिए तेज विकेट को वजह बताकर इस दिग्गज को प्लेइंग XI से बाहर रखना टीम इंडिया का गलता फैसला था जिसका परिणाम भारतीय टीम को हार के रुप में उठाना पड़ा. बता दें कि ये खिलाड़ी न सिर्फ गेंद से बल्कि हर मुश्किल परिस्थिति में बल्ले से भी बड़ा योगदान करता रहा है.

आर अश्विन का करियर

Ravichandran Ashwin

36 वर्षीय अश्विन (R Ashwin) ने अबतक अपने करियर में कुल 92 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 474 विकेट उन्होंने झटके हैं. टेस्ट करियर में वे अबतक 32 बार 5 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा 5 शतक और 13 अर्धशतक जड़ते हुए वे 3129 रन भी बना चुके हैं. वहीं 113 वनडे में 151 विकेट और 65 टी 20 में 72 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- विंडीज T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया रवाना, शुभमन गिल कप्तान, तो 8 खिलाड़ी पहली बार करेंगे विदेश दौरा

Tagged:

r ashwin
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.