"यह आउट करने का वैध तरीका है", मांकडिंग के मुद्दे पर घेरने वाले आलोचकों को आर अश्विन ने दिया मुंह तोड़ जवाब

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravichandran Ashwin

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने हमेशा से ही 'मांकडिंग' का सपोर्ट किया है। वह नॉन-स्ट्राइक छोर पर रन आउट करने के कभी भी खिलाफ नहीं हुए। उन्हें खुद नॉन स्ट्राइक छोर पर बल्लेबाजों को रन आउट करते हुए देखा गया।लेकिन क्रिकेट जगत के कुछ दिग्गज और फैंस का एक गुट अब भी रन आउट करने के इस तरीके के खिलाफ, जबकि क्रिकेट काउंसिल ने 'मांकडिंग' को मान्यता दे दी। इसी बीच अब अश्विन 'मांकडिंग' का विरोध करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

R. Ashwin ने 'मांकडिंग' का विरोध करने वालों को दिया मुंह तोड़ जवाब

R. Ashwin

पिछले कुछ समय से एक विषय जो चर्चाओं में नजर आ रहा है वो है 'मांकडिंग'। क्रिकेट जगत का कोई न कोई दिग्गज इसको लेकर अपनी टिप्पणी देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब रविचंद्रन अश्विन ने भी 'मांकडिंग' का विरोध करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने (R. Ashwin) 'मांकडिंग' के बारे में बात करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

"यह आउट होने का एक तरीका है और यह वैध है। इसे लेकर काफी तर्क दिए जाते हैं। जब भी कोई इस तरह आउट होता है तो विरोधाभासी बयान वाले लोग सामने आते हैं। आप इसे करना चाहते हैं या नहीं, यह बिल्कुल ठीक है। यह जानना अच्छा है कि कुछ लोग ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि आप अंतिम समय पर दौड़ सकते हैं और प्रतीक्षा कर सकते हैं। यह अच्छा है, लोग आएंगे और कहेंगे कि वे ऐसा नहीं करेंगे, एक क्रिकेटर के तौर पर मैं इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करूंगा।"

R. Ashwin नहीं चाहते हैं नॉन-स्ट्राइक छोर पर रन आउट होना

R. Ashwin

रविचंद्रन अश्विन ने आगे बात करते हुए कहा कि वह कभी इस तरीके से आउट होना नहीं चाहेंगे। उन्होंने कहा,

"मैं इस तरह रन आउट होना नहीं चाहूंगा. मेरे इस तरह रन आउट को पसंद न करने के पीछे मेरा मतलब यह नहीं है कि मैं इस तरह रन आउट नहीं हो सकता. कोई भी आउट होना पसंद नहीं करता।"

गौरतलब साल 2019 में हुए इंडियन प्रीमियर लीग में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने जोश बटलर को नॉन-स्ट्राइक छोर पर रन आउट किया था। उस समय यह मामला काफी सुर्खियों में नजर आया था। इसके बाद हाल ही में लॉर्ड्स में भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा द्वारा इंग्लैंड की चार्ली डीन को नॉन-एंड स्ट्राइक एंड पर रन आउट करने के बाद मांकडिंग एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है।

bcci team india r ashwin indian cricket team