VIDEO: अपना रिकॉर्ड तोड़ने पर कपिल देव ने अश्विन के लिए भेजा खास गिफ्ट, स्पिनर ने ताजा की बचपन की यादें
Published - 09 Mar 2022, 12:54 PM

रविचंद्रन आश्विन (R Ashwin) टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच के तीसरे दिन 6 मार्च को उन्होंने इस मैच में अपना 5 वां विकेट लेने के साथ ही ये खास मुकाम हासिल कर लिया था। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के लिजेंड कपिल देव का 434 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। अश्विन की इस उपलब्धि पर अब कपिल देव ने खुद उनके लिए तोहफे भेजे हैं।
Kapil Dev से गिफ्ट पा कर अश्विन ने जाहिर की खुशी
कपिल देव हाल ही में एक वीडियो के दौरान रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को उनसे आगे निकलने पर बधाई के साथ सराहना की थी। भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान ने 500 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए अश्विन का समर्थन भी किया था। इतना कम नहीं था कि, अब बुधवार को बीसीसीआई के जरिए अपलोड किए गए एक वीडियो में अश्विन (R Ashwin) ने खुलासा किया कि उन्हें उनकी यादगार उपलब्धि के बाद कपिल से कुछ गिफ्ट्स भी मिले हैं। इस पर अश्विन ने कहा कि
"कपिल पाजी ने मुझे बहुत प्यार दिया, उन्होंने वास्तव में एक गुलदस्ता घर भेजा और एक छोटा सा हाथ से लिखा नोट भी भेजा जो मुझे उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बधाई देता है।"
Early lessons & record-breaking spell 👌
— BCCI (@BCCI) March 9, 2022
Lavish praise from #TeamIndia Captain @ImRo45 & legendary @therealkapildev's special gesture 👏
Tribute to the late Shane Warne 🙌
Watch @ashwinravi99 discuss it all in this special feature🎥 🔽 #INDvSL | @Paytm https://t.co/KbyLMhJRLF pic.twitter.com/fy8nQbpQ7e
R Ashwin ने भारतीय दिग्गजों को दिया कामयाबी का श्रेय
इसके साथ ही रविचंद्रन आश्विन (R Ashwin) में इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक के अपने सफर का स्मरण करते हुए अपने बचपन के फेवरेट क्रिकेटरों को याद किया। उन्होंने क्रिकेट जगत में हासिल हुई अपनी सफलता का श्रेय अनिल कुंबले समेत कई दिग्गजों को दिया। जिन्होंने आश्विन को एक ऑफ स्पिनर बनने के लिए प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि
"आप जानते हैं ... कभी-कभी लोग भूल जाते हैं कि कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह जैसे लोग... जिन लोगों ने अतीत में अविश्वसनीय चीजें की हैं, वे उन कारणों में से एक हैं कि मैं आज यहां क्यों बैठा हूं। इसलिए हमें ऐसे लोगों का गहरा ऋणी होना चाहिए और साथ ही साथ हम जो कर रहे हैं उसमें बहुत विनम्र होना चाहिए। मैं उन सभी लोगों के प्रति बेहद खुश और कृतज्ञता से भरा हूं।"