'मैं तो चाहता कि उसे...'' हर्षल पटेल के ‘मांकड’ पर अश्विन का फूटा गुस्सा, दे डाली बड़ी चेतावनी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
R. Ashwin

आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर मांकडिंग (Mankad) करने का प्रयास किया था.जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.

मांकडिंग को कुछ लोग गलत मानते है. जबकि कुछ लोग इसका समर्थन भी करते है. जिसकी वजह से हमेशा से ही इस मुद्दे पर अलग-अलग राय देखने को मिलती रही है. वहीं आईपीएल में पहली बार मांकड करने वाले रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) एक बार फिर अपनी राय रखी है.

R. Ashwin ने हर्षल पटेल के मांकड पर दी प्रतिक्रिया

publive-image

सोमवार को खेले गए मुकाबले में RCB को LSG के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा. आखिरी गेंद पर लखनऊ को 1 रन की दरकार थी. ऐसे में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े बैटर को मांकडिंग करने  का पूरा टाइम था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकें. जिसके बाद पटेल का काफी मजाक भी बनाया गया. वहीं रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने गेंदबाज का समर्थन करते हुए कहा,

"मैं अपनी पत्नी के साथ मैच देख रहा था, उससे कह रहा था कि उसे (हर्षल पटेल) रन आउट कर देना चाहिए और उसने ऐसा ही किया. मैं खुश था कि गेंदबाज में ऐसा करने का साहस था और मैं चाहता हूं कि और गेंदबाज ऐसा करें." 

अश्विन की भी मांकड पर हुई थी जमकर आलोचना

जोस बटलर को आउट करते अश्विन (twitter)

एक गेंदबाज दूसरे गेंदबाज के समर्थन में उतरा है. यह अच्छी है बात लेकिन लोगों को अब मांकड पर गेंदबाजों को ट्रोल करना छोड़ देना चाहिए. क्योंकि आईसीसी ने भी मांकड करने की अनुमति दे दी. अब इस तरह के आउट को लीगल आउट माना जाता है.

इस मामले पर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने खुलकर मांकड का समर्थन करते हुए आवाज उठाई है. क्योंकि साल 2019 में अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को नॉन स्ट्राइकर एंड पर आउट कर दिया. अश्विन ने देखा की जोस बटलर उनके गेंद छोड़ने से पहले ही क्रीज छोड़कर आगे निकले तभी उन्होंने गिल्लां उड़ा दी थी.

यह भी पढ़े: मांकडिंग आउट पर आमने-सामने आए हर्षा-स्टोक्स, IPL में हो रही नियमों की अनदेखी के खिलाफ उठाई आवाज

r ashwin harshal patel RCB vs LSG