Shubman Gill : भारत और बांग्लादेश पहले टेस्ट में आमने-सामने हैं। इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक बार फिर निराश किया है। बांग्लादेश के खिलाफ वे शून्य पर आउट हो गए। उन्होंने ऐसे समय में अपना विकेट दिया, जब भारत को मैदान पर टिककर खेलने की जरूरत थी। उनके आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम से दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन का रिएक्शन वायरल हो रहा है। उनके रिएक्शन का वीडियो भी वायरल हो रहा है
Shubman Gill शून्य पर आउट हो गए
दरअसल, भारत बनाम बांग्लादेश मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो अब तक काफी सही फैसला साबित हुआ है। क्योंकि भारत ने रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था। ऐसे में तीसरे नंबर पर आए शुभमन गिल (Shubman Gill ) से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी।
लेकिन उन्होंने निराश किया। गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हसन महमूद ने रोहित शर्मा की तरह गिल को अपना शिकार बनाया। टीम इंडिया को दूसरा झटका 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा।
यहां देखें वीडियो
Shubman Gill dismissed on duck in ind vs ban 1st match video viral pic.twitter.com/iQyk42yv8q
— rohit kumar (@rohitkumar61604) September 19, 2024
आर अश्विन का रिएक्शन वायरल
शुभमन गिल (Shubman Gill ) के आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में आर अश्विन का रिएक्शन वायरल हो रहा है। उनके रिएक्शन से साफ पता चलता है कि वह गिल के आउट होने से काफी दुखी हैं। इस दौरान उनके साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी देखे जा सकते हैं। वह भी दुखी हैं।
इसके अलावा गिल की बात करें तो दलीप ट्रॉफी में भी उनका आउट फॉर्म परफॉरमेंस देखने को मिला था। उस मैच में भी उन्होंने काफी खराब प्रदर्शन किया था। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 46 रन बनाए थे।
गिल का औसत बेहद खराब
गौरतलब है कि शुभमन गिल (Shubman Gill ) ने क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्होंने कुछ बेहतरीन पारियां खेली थीं।
लेकिन वह पारियां भी कुछ खास नहीं थीं। उनके टेस्ट प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अब 25 टेस्ट मैचों में 1492 रन बना चुके हैं। उनका औसत 35.52 है। टेस्ट क्रिकेट में 35 का यह औसत ठीक है लेकिन बहुत अच्छा नहीं है। खास बात यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उनका औसत 30 का था।