इंडियन क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन आश्विन (R Ashwin) ने हाल ही में खत्म हुए भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। आश्विन मोहली में खेले गए इस मैच में पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अब टीम इंडिया के एक सीनियर खिलाड़ी ने रविचंद्रन आश्विन की तारीफ करते हुए उन्हें कभी ना थकने वाला खिलाड़ी बताया है।
कार्तिक ने R Ashwin को बताया महानतम
35 वर्षीय रविचंद्रन आश्विन (R Ashwin) की फिटनेस को लेकर इन दिनों चर्चा गर्म है। हालांकि आश्विन फिटनेस के मामले में थोड़ा परेशान जरूर रहें हैं। लेकिन इसका असर उनके खेल पर नजर नहीं आया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए और 6 विकेट भी हासिल किए हैं। इस प्रदर्शन पर टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आश्विन की जमकर तारीफ की है। कार्तिक ने कहा कि,
"वह प्रत्येक टीम के खिलाफ विकेट ले रहे हैं. मेरे लिए तो वह एक संपूर्ण ऑलराउंडर हैं और यकीनन वह ऐसे महानतम खिलाड़ी हैं, जो इस खेल को खेले. अश्विन भले मैदान पर सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी न हों लेकिन वह सबसे लंबे स्पेल करने में माहिर हैं, जो दिन में 30 ओवर फेंककर भी थकते नहीं हैं। अश्विन ने पिछले कुछ समय में कई सारी चुनौतियों का सामना किया और उन्होंने इन सभी को परास्त करके दिखाया है। वह किसी से भी नंबर 2 नहीं हैं। उनकी वह स्पीड देखिए, जिस तेजी से उन्होंने यह हासिल (85 टेस्ट में 436 विकेट) किया है।"
दिनेश कार्तिक ने R Ashwin की तारीफ में पढ़ें कसीदें
गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इन दिनों क्रिकबज वेबसाइट के साथ बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट जुड़े हुए हैं। कार्तिक मैच के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर तिपण्णी करते हुए नजर आते हैं। एक कार्यक्रम के दौरान दिनेश कार्तिक ने तमिलनाडु से आने वाले अपने साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन की तारीफ में कहा था कि वे टेस्ट मैच में लंबे स्पेल करने से पीछे नहीं हटते हैं।
"वह शानदार हैं. जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब वह रन बनाकर भी देते हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था, जब गेंद धूल के साथ आ रही थी। उनकी बॉलिंग के खिलाफ भी लगभग आधे लेफ्टहैंडर खुद को मुश्किल में पाते हैं। मैं नहीं समझता कि उन्हें कोई गिफ्टिड शरीर मिला है, लेकिन वह खूब मेहनत करते हैं। वह फील्ड पर कभी भी आपको तेज खिलाड़ियों में नहीं दिखेंगे लेकिन उनके पास अपनी बॉलिंग फिटनेस है। वह आपको लंबे-लंबे स्पेल करके देंगे"
R Ashwin ने तोड़ा था कपिल देव का रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की अहम कड़ी है। गेंद से आश्विन का प्रदर्शन लाजवाब रहता है। वहीं बल्ले से भी अश्विन टीम के लिए अहम योगदान देने में कामयाब होते हैं। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 436 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 434 विकेट लेने वाले कपिल देव (Kapil Dev) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आश्विन अब टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज है। अनिल कुंबले 619 विकेटों के साथ अभी भी इस मामले में नंबर-1 के स्थान पर काबिज है।