'अपना देखो हमारी चिंता मत करो..' आर अश्विन की सलाह पर भड़का पाकिस्तानी खिलाड़ी, दिया करारा जवाब

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
r-ashwin pointed out the pakistan team's shortcomings then Pakistani player Ahmed Shehzad replied him

R Ashwin: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की काफी ट्रोलिंग हो रही है। हर कोई उन्हें खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहा है। इस कड़ी में भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भी बयान दिया था। पाक टीम की फ़ॉर्म को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने खिलाड़ियों को फटकार लगाई। वहीं, अब पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी ने रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की इस स्टेटमेंट का जवाब दिया है।

R Ashwin को पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब

  • दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बांग्लादेश के खिलाफ हार का मुंह देखने के बाद रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने टीम की दुर्दशा पर हैरानी व्यक्त की थी, जिसका अहमद शहजाद ने करारा जवाब दिया है।
  • अहमद शहजाद ने रविचंद्रन अश्विन से कहा कि उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चिंता नहीं करनी चाहिए। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा,
  • "आप क्यों हैरान हैं, अश्विन? चिंता न करें, यहां सब ठीक है। क्या आप नहीं देख सकते कि यहां स्टेडियम बनाए जा रहे हैं? लगातार खुदाई की जा रही है। बिल्कुल भी हैरान न हों आप।"

R Ashwin ने दिया था ऐसा बयान 

  • बांग्लादेश के टेस्ट सीरीज के बाद रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कहा जा था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम दस साल काफी शानदार थी। लेकिन अब घर में उनकी हालत काफी खराब नजर आ रही है। उन्होंने कहा था,
  • "पाकिस्तान क्रिकेट टीम काफी पीछे चला गया है। 10 साल पहले मिसबाह और यूनुस खान जैसे खिलाड़ी हुआ करते थे। उस समय तो पाकिस्तान अपने घर भी नहीं खेलती थी।"
  • "जब पाकिस्तान यूएई में खेलता था तब उन्हें हराना मुश्किल था, लेकिन अब घर में उनकी हालत खराब है, जो कि काफी खराब है।"

पाकिस्तान ने 2-0 से गंवाई थी सीरीज

  • पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथ 10 विकेट से शानदार जीत लगी थी, जबकि दूसरा मैच छह विकेट से अपने नाम किया।
  • बता दें कि बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था।
  • अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 982 रन बनाए हैं। जबकि 81 वनडे मैच में उनके नाम 2605 रन दर्ज हैं। 59 टी20 में वह 1471 रन बना सके हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सिरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! शुभमन-राहुल बाहर, मुशीर खान की चमकी किस्मत

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से ठीक पहले जय शाह ने भारत के नए कोच का किया ऐलान, अब गंभीर का रुतबा हुआ कम

r ashwin indian cricket team Pakistan Cricket Team Ahmed Shehzad