आईपीएल के 16वें संस्करण का आगाज़ 31 मार्च से होने वाला है. ऐसे में फाफ डू प्लेसिस की आगुवाई वाली रॉयल चौंलेजर बैंगलोर अपनी दम खम से उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज़ आर-अश्विन (R Ashwin) ने आरसीबी के पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया है. गौरतलब है कि आर अश्विन इस सीज़न राजस्थान रॉयल की तरफ से खेलेगें. वहीं अश्विन (R Ashwin) ने बताया की आरसीबी के लिए कौन सा खिलाड़ी किस स्थान पर खेलेगा.
विराट और फाफ को दिया ये स्थान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज़ में आग उगलने वाले आर अश्विन (R Ashwin) ने बताया है कि वह आरसीबी के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस को सलामी बल्ल्बेबाज़ के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं विराट और फाफ के बाद उन्होंने पिछले सीज़न में अपना दम खम दिखाने वाले बल्लेबाज़ रजत पाटिदार को चुना है. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज़ अहमद को पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. वहीं 6 नंबर पर अश्विन ने 36 साल के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को चुना है. दिनेश ने पिछले सीज़न काफी कमाल का प्रर्दशन किया था.
अपने यू ट्यूब चैनल में किया खुलासा
गौरतलब है कि अश्विन (R Ashwin) ने अपने यू ट्यूब चैनल पर एक वीडियो को अपलोड किया था. जिसमें उन्होंने आरसीबी के पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन बनाई थी. वहीं स्पिनर के रूप में अश्विन, महीपाल लोमरोर और वानिंदु हसरंगा को देखना चाहते हैं. तेज गेंदबाज में वह मोहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह और जोश हेज़लवुड को पहले मैच के प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते हैं. बता दें कि आईपीएल का पहला मुकाबला 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
आरसीबी के लिए आर अश्विन की प्लेइंग इलेवन
वहीं आर अश्विन ने आरसीबी के पहले मैच के लिए कुछ इस प्रकार प्लेइंग इलेवन का चयन किया है. - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) महीपाल लोमरोर, वनिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, और आकाशदीप ससिंह मोहम्मद सिराज.