IND vs ENG: आर अश्विन से डरे हुए हैं इंग्लिश बल्लेबाज, पिच से छेड़छाड़ की जताई गई उम्मीद!

author-image
Shilpi Sharma
New Update
इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये टी20 विश्व कप 2021 हो सकता है आखिरी मौका

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार से ओवल में शुरू होने वाला है. इससे पहले आर अश्विन (R Ashwin) को लेकर तरह-तरह की कवायदतें शुरू हो चुकी हैं. ओवल मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है. इस समय दोनों टीमें श्रृंखला पर 1-1 की बराबरी कर चुकी हैं. लॉर्ड्स में भारत ने 151 रन से जीत हासिल की तो लीड्स में इंग्लैंड ने पारी और 76 रनों से भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी. लेकिन, चौथे टेस्ट में दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना तय मानी जा रही है.

क्या चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे ऑफ स्पिनर?

R Ashwin

भारतीय टीम का जिक्र करें तो ऐसा माना जा रहा है कि, आर अश्विन (R Ashwin) के तौर पर पहली बार प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है. यदि ऐसा हुआ तो इस सीरीज में वो अपना पहला मैच खेलेंगे. लेकिन, इससे पहले भारतीय गेंदबाज कोच भरत अरुण (Bharat Arun) अपने बयान में यह बात साफ कर चुके हैं कि, इस स्टार ऑफ स्पिनर के खेलने पर निर्णय गुरुवार, यानी मैच की सुबह किया जाएगा.

फिलहाल टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच का यह भी कहना है कि, इस ऑफ स्पिनर की क्षमता से इंग्लैंड के खिलाड़ी डरे हुए हैं. लेकिन, इसके बाद भी उन्हें प्लेइंग 11 में नजरअंदाज किया जा रहा है. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनरों की लिस्ट में गिने जाने वाले इस ऑलराउंडर को शुरूआती तीन टेस्ट मैच में अभी तक खेलने का मौका नहीं दिया गया है. उनसे ज्यादा टीम में अभी तक रवींद्र जडेजा को तवज्जो दी गई है.

इंग्लैंड ओवल की पिच में करेगा बदलाव!

publive-image

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए भरत अरुण ने कहा कि,

"आर अश्विन (R Ashwin) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिने जाते हैं और यह दुर्भाग्यपूर्ण की बात है कि वो अभी तक खेल नहीं सके हैं. यदि मौका बनता है और टीम की रणनीति के अनुकूल होता है तो दोनों साथ में गेंदबाजी कर सकते हैं."

इसके साथ ही उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि, इस भारतीय ऑफ स्पिनर का सामना करने से डरे हुए इंग्लिश बल्लेबाजों के कारण पिच में बदलाव किया जा सकता है और इंग्लैंड का मौसम भी अनिश्चित है.

publive-image

इस सिलसिले में उन्होंने कहा कि,

"ओवल का मैदान स्पिनरों के लिए मददगार रहा है. लेकिन, आप भी जानते हैं कि इंग्लैंड टीम आर अश्विन (R Ashwin) की काबिलियत से काफी ज्यादा डरी हुई है कि यहां पिच से मदद मिलने पर वह क्या कर सकते हैं. इस बारे में फैसला कल सुबह पिच को देखने के बाद ही लिया जाएगा. क्योंकि आज से कल तक में बहुत कुछ हो सकता है. हम कल तय करेंगे कि वह खेलेंगे या नहीं." 

भारतीय क्रिकेट टीम रवींद्र जडेजा इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टेस्ट 2021