रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम योगदान दिया है। टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है। जिसमें विराट कोहली की 82 रनों की नाबाद पारी के साथ ही अश्विन के वाइड गेंद करवाने की तरकीब के साथ ही उनके आखिरी गेंद पर चौका मारने की चर्चा इस समय चारों ओर की जा रही है। वहीं इस बीच अश्विन ने खुद ही उन लम्हों को याद करते हुए विराट (Virat Kohli) कोहली को लेकर एक मजेदार बयान दिया है।
Virat Kohli को लेकर अश्विन ने दिया अजीबो-गरीब बयान
रविचंद्रन अश्विन अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट से जुड़े मसलों पर अपनी राय रखते हुए वीडियो बनाते हैं। ऐसे में वह अपनी भूमिका वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भी एक वीडियो लेकर आए, जिसकी शुरुआत में उन्होंने टी20 विश्वकप में अबतक हुए मुकाबलों के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी को लेकर बातचीत की है।
अश्विन ने जमकर भारतीय बल्लेबाज की तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि विराट (Virat Kohli) को बल्लेबाजी करता देख ऐसा लग रहा था कि जैसे उनके भीतर भूत आ गया हो । अश्विन ने कहा,
"उस रात जिस तरह विराट बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे ऐसे लगा रहा था मानो कोई भूत उनके अंदर प्रवेश कर गया हो। पहले 45 गेंदों का सामना करने के बाद वह पूरी तरह आक्रमक होकर खेलने लगे थे।”
आखिरी ओवर में विराट से मिले संदेश पर बोले अश्विन
इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने वो अनुभव भी साझा किया जब वो दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी करने के लिए पहुंचे थे। 90 हजार दर्शकों के बीच भारत की उम्मीदों को लेकर पिच पर जब अश्विन बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे तो विराट ने उन्हें कवर की दिशा में शॉट खेलते हुए एक रन लेने के लिए कहा था, जिसके बाद गेंदबाज ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने विराट (Virat Kohli) ने कहा था कि,
“अंतिम गेंद खेलने को लेकर विराट कोहली ने आंखों से इशारा किया था। उस वक्त मैंने खुद से कहा मैं वह करने की कोशिश करूंगा जो मैं कर सकता हूं।”