R Ashwin: भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अक्सर अपने बयानों और खुलासों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपनी यात्रा को लेकर एक भयानक घटना के बारे में खुलासा किया है. जिसमें उन्हें पता नहीं था कि उनका फ्लाइट लैंड भी करेगी या नहीं. 2020/21 के अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान डरावनी उड़ान की घटना में आर अश्विन (R Ashwin) के इस कबूलनामे को सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
सिडनी में भारत ने कंगारूओं को हराकर दर्ज की थी रोमांचक जीत
दरअसल पिछले साल खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची थी. इस श्रृंखला की गूंज पूरे क्रिकेट जगत में थी. क्योंकि इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने कंगारू टीम को उसी की सरजमीं पर 2-1 से रौंदा था. ये ऐतिहासिल तौर पर दूसरी बार था जब टीम इंडिया ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में घुसकर हराया. इस श्रृंखला में आर अश्विन (R Ashwin) ने बल्ले और गेंद दोनों से ही अहम योगदान दिया था.
हालांकि सिडनी टेस्ट में उतरने से पहले उन्होंने जब भारतीय टीम नई ईयर टेस्ट के लिए मेलबर्न से सिडनी के लिए उड़ान भर रही थी तो उनकी फ्लाइट आंधी से टकरा गई और उनकी ये फ्लाइट काफी डरावने मंजर का रूप ले चुकी थी. भारतीय स्पिनर ने अपनी इसी यात्रा को याद करते हुआ बताया कि यह सफर उनके और टीम के लिए कितना डरावना था. इस पूरी घटना का खुलासा उन्होंने बंदों में था दम वेब सीरीज के ट्रेलर लॉन्च के दौरान किया.
आंधी के बीच लैंड करने की उम्मीदें हो चुकी थी खत्म- R Ashwin
दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन (R Ashwin) ने इस बारे में बात करते हुए,
"हम सिडनी के लिए उड़ान भर रहे थे और फ्लाइट के दौरान आंधी आ गई. यह इतना डरावना था कि एक पल के लिए मुझे लगा कि फ्लाइट कभी लैंड नहीं करेगी."
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में लैंड करने के बाद उन्होंने इस डरावनी यात्रा के बारे में ट्वीट भी किया था. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, "मेलबर्न से सिडनी एक तूफान के बीच उड़ान!"
बात करें सिडनी टेस्ट की तो इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बेहद रोमांचक जीत हासिल की थी. हालांकि एक समय पर ऐसा लगा था कि अगर भारतीय टीम इसे ड्रा करा ले तो बहुत बड़ी बात होगी. लेकिन, ऋषभ पंत ने पूरा खेल पलटकर रख दिया था. उन्होंने अपने आक्रामक रूप में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.