इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के द्वारा की गई स्लेजिंग का किस्सा शेयर किया है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, जिसमें सबसे उल्लेखनीय गाबा के मैदान में दर्ज की गई जीत है। इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने शारीरिक के साथ मानसिक पहलू पर भी जीत हासिल की थी।
R Ashwin और हनुमा ने टीम इंडिया को हार से बचाया
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में सिडनी टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने मैच को ड्रॉ करने के लिए शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा किया था। इस मुकाबले में आग उगलती गेंदों का सामना करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने डटकर मुकाबला किया। साथ ही इसी दौरान कंगारू टीम के द्वारा की गई जुबानी जंग का भी मुफीद जवाब दिया था। सिडनी टेस्ट की चौथी पारी के दौरान रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और हनुमा विहारी जबरदस्त पलटवार करते हुए टीम इंडिया को हार से बचाया था।
मैथ्यू वेड ने R Ashwin का उड़ाया मजाक
रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में खुलासा किया है कि सिडनी टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज बार-बार अश्विन और हनुमा को चोटिल करने के लिए शरीर के करीब गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन इसके बावजूद दोनों बल्लेबाज हार नहीं मानते हुए क्रीज पर जमे हुए थे। जिससे चिढ़कर कंगारू टीम के कप्तान टिम पेन और मैथ्यू वेड अश्विन के साथ जुबानी जंग में उलझ गए थे। अश्विन ने कहा,
‘जब मुझे बॉल लगी, मैथ्यू वेड ने मेरा मजाक उड़ाया, वो भी मेरे ठीक सामने। इसके बाद मुझे लगा कि मुझे दिखाना होगा कि मैं कौन हूं। मैं अपने जीवन में ऐसे जोन में पहले या उसके बाद कभी नहीं गया। ’
जब R Ashwin ने टिम पेन को दिया करारा जवाब
इसके आगे रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि मैच के दौरान उनका जूता पिच में फंस गया था। जिसे देखकर मैथ्यू वेड हंसने लगे थे। साथ ही अश्विन ने हनुमा विहारी का चेस्ट गार्ड पहन रखा रखा था, इसको लेकर भी वेड के द्वारा टिपण्णी की गई थी। कप्तान पेन ने भी अश्विन को स्लेज करते हुए कहा था कि उन्हें गाबा में मैच का इंतजार है। जिसके जवाब में अश्विन ने कहा कि उन्हें भी पेन के भारत आने का इंतजार है क्योंकि वह उनकी आखिरी सीरीज होगी।