पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा अपने उटपटांग बयान के चलते इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और लगातार टीम इंडिया के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। अब इन्हीं मामलों में दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन (R Ashwin) की भी एंट्री हो गई है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ विश्व कप से पहले वार्म अप मुकाबले में जीत के बाद अश्विन ने रमीज राजा के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमे वो पाकिस्तान टीम की तारीफ और भारत को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे थे। इस बारे में अश्विन (R Ashwin) ने क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं..
भारत करने लगा है पाकिस्तान की इज्जत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा ने हाल ही में एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान क्रिकेट का सम्मान करने लगी है। रमीज राजा का ऐसा बयान आना लाजमी भी है। पाकिस्तान का पिछले कुछ वक्त से बड़े टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन रहा है।
पिछले साल 2021 के विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी। जिसे शायद ही भारतीय खेल प्रेमी भुला सके। इसके बाद एशिया कप में पाकिस्तान को भारत ने पहले ग्रुप मुकाबले में मात दी थी। लेकिन दूसरे मुकाबले में भारत को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, अब अश्विन ने पीसीबी अध्यक्ष के बयान पर करारा जवाब दिया है।
अश्विन ने कर दी रमीज राजा की बोलती बंद
पाकिस्तान के प्रमुख रमीज राजा के अजीबो गरीबो बयान के बाद टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने पलटवार करते हुए कहा,
"विपक्ष का सम्मान करना कोई ऐसी चीज नहीं है जो जीत और हार के साथ आती हो। हम निश्चित रूप से उस पाकिस्तान टीम का सम्मान करते हैं। लेकिन देखिए, यह क्रिकेट का खेल है। यह प्रतिद्वंद्विता काफी बड़ी है और दोनों देशों के लोगों के लिए बहुत मायने रखती है। लेकिन दिन के अंत में बतौर क्रिकेटर और इस खेल को खेलने वाले व्यक्ति के रूप में आप समझते हैं कि जीत और हार खेल का हिस्सा है। खासकर टी20 प्रारूप में अंतर काफी का करीब होता है।"
रमीज राजा ने भारत को बताया बिलियन डॉलर की टीम
विश्व कप से पहले रमीज राजा ने अपने हालिया बयान में कहा था कि,
"स्किल और टैलेंट से ज्यादा मेंटल मैच होता है। तो अगर आप स्वभाव से मजबूत हैं और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं और हार मानने को तैयार नहीं है तो छोटी टीम भी बड़ी टीम को हरा सकती है। पाकिस्तान हमेश से अंडरडॉग रही है। जब भी भारत से मुक़ाबला हुआ है, देर से ही सही उन्होंने हमें सम्मान देना शुरू कर दिया है।
क्योंकि उनके ख्याल में यह था कि पाकिस्तान हमें कभी हरा ही नहीं सकता। तो मैं ये कहता हूं की पाकिस्तान को क्रेडिट दीजिये क्योंकि एक बिलियन डॉलर टीम क्रिकेट इंडस्ट्री को हम हराते हैं। मैं तो खुद विश्व कप खेला हूं। हमलोग तो इंडिया को नहीं हरा पाते थे। इस टीम को क्रेडिट देना चाहिए क्योंकि भारत की तुलना में सीमित संसाधनों के साथ तैयार होकर यह तगड़ा मुकाबला करते हैं।"
आपको बता दें कि विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को है. इस मुकाबले में दोनों टीमे आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भिड़ेंगे। ऐसे में जाहिर तौर पर दोनों ही टीम जीत के साथ इस महाकुंभ की शुरूआत करना चाहेंगी.