'मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं, लेकिन...', अश्विन ने इस विदेशी कोच को दिया अपनी कामयाबी का श्रेय

author-image
Shilpi Sharma
New Update
"मेरे बारे में अफवाह उड़ रही है", IPL 2023 से पहले Ravichandran Ashwin को सताया डर, राजस्थान रॉयल्स को लेकर कह डाली बड़ी बात

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) एक ऐसे क्रिकेटर की लिस्ट में आते हैं जो सुधार पर विश्वास रखते हैं और समय के साथ उस तरह से ढलने की कोशिश करते हैं. अपने प्रदर्शन में कि तरह के बदलाव की जरूरत है और उसके लिए किस तरह के एफर्ट्स लगा सकते हैं इसके लिए भी दिग्गज सीखने से पीछे नहीं हटते. आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज पिछले दशक की शुरुआत में की थी, जब भारत एक सुनहरे दौर से गुजर रहा था. हाल ही में उन्होंने अपनी सफलता के पीछे का श्रेय पूर्व कोच को दिया है.

कुंबले के बाद अश्विन टीम इंडिया के लिए रहे मुख्य सदस्य

 R Ashwin on test career

आर अश्विन (R Ashwin) साल 2011 आईसीसी विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2014 आईसीसी में जब टीम इंडिया टी 20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी तब भी वो भारत का हिस्सा थे. इसके बाद ऐसा समय आया जब वो टीम के महत्वपूर्ण सदस्य बन गए. अनिल कुंबले के शानदार करियर के अंत के बाद से भारत के लिए क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने गेंद के साथ भारत को कई बड़े मैचों में जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई.

अपनी सफलता के पीछे अश्विन ने डंकन फ्लेचर का बताया हाथ

 R Ashwin on Duncan Fletcher

हाल ही में आर अश्विन (R Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय टीम के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. लेकिन अगर आज वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं तो इसमें उनके समय के साथ बदलाव की वजह से संभव हो पाया है. यह भारत के एक पूर्व कोच की सलाह थी जिसने शायद एक युवा अश्विन को आगे का सफर तय करना सिखाया होगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन के हवाले से लिखा,

"यह एक यात्रा रही है. मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं. सालों पहले, हमारे पास मुख्य कोच डंकन फ्लेचर (जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर) थे और मैं जाकर उनसे पूछता था, मैं इसे कैसे सुधारूं, मैं कैसे बेहतर हो सकता हूं? उन्होंने कहा, 'लोगों के सामने गलतियां करने और असफल होने से ही आप बेहतर बनते हैं."

अपनी ताबिलियत को लेकर दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

 R Ashwin

आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मैंने जीवन भर यही किया है. मुझे लोगों से बहुत आलोचनाएं मिली हैं कि मैनें कैसे दायरे से परे खुद में सुधार करने की कोशिश की है. कभी-कभी लोग महसूस कर सकते हैं. इस बारे में पीटीआई से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आर अश्विन ने कहा,

"आखिर वह ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं? क्या वह अति महत्वाकांक्षी हैं, क्या वह बहुत अधिक करने की कोशिश कर रहा है?' लेकिन यह सिर्फ मैं हूं, अगर आप इसे मुझसे बाहर निकालने की कोशिश करते हैं तो आपको यह व्यक्ति नहीं मिलेगा. इसलिए मेरे पास बहुत सारी समस्याएं आती हैं. अगर मुझे इस्तेमाल किया जाता है और मुझे जिस अभिव्यक्ति की आवश्यकता होती है, मुझे लगता है कि मैं सीमाओं का पता लगा सकता हूं."

r ashwin