भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने यह मुकाबला जीत लिया. लेकिन अंतिम गेंद तक यह कह पाना बड़ा ही मुश्किल था कि इस मुकाबले को कौन जीत पाएगा. हालांकि विराट क्रीज पर खड़े. लेकिन विनिंग रन रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) के बल्ले से निकला था. उन्होंने बड़ी सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए नवाज की अंतिम गेंद पर भारत को जिता दिया. वहीं मैच के बाद उन्होंने दिनेश कार्तिक के आउट हो जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Ashwin ने अंतिम ओवर में जिताने पर दी प्रतिक्रिया
इस मुकाबले के आखिरी ओवर में वो सब कुछ देखने को मिला था जो सब कुछ क्रिकेट में हो सकता है. भारत को जीत के लिए मोहम्मद नवाज के ओवर में 6 गेंदों पर 16 रन चाहिए थे. हार्दिक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए. उसके बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने के लिए आए. वो हड़बड़ाहट के चक्कर में स्टम्प आउट हो गए.
मानों ऐसा लग रहा था कि मैच हाथ से निकल जाएगा. लेकिन कोहली ने 1 छक्का चौका लगाकर मैच को बनाए रखा. फ्री हिट पर बोल्ड हो जाने के बाद भी विराट बोल्ड हो जाने पर 3 रन ले लिए. वहीं वाइड के चलते अंतिम गेंद पर 1 गेंद में मैच जीतने के लिए 1 रन चाहिए था. जिस पर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने बातचीत के दौरान अपने प्लान के बारे में बताते हुए कहा,
"जिस समय मैंने देखा कि गेंद लेग साइड पर जा रही है, तभी मैंने सोच लिया था कि मैं इस गेंद को खेलने की कोशिश ही नहीं करूंगा. मैंने गेंद छोड़ी और हमें वाइड गेंद का एक एक्स्ट्रा रन मिल गया. जैसे ही वह रन मिला मैं बहुत निश्चिंत हो गया था."
'DK को आउट होने पर जमकर कोसा'
विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. जिसकी नजह से टीम इंडिया पाकिस्तान को हराने में सफल हो पाई. हालांकि पांड्या मैच को फिनिश नहीं कर पाए और 20वें ओवर की पहली गेंद पर लपक लिए गए, जिसके बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए और वो भी निकल लिए. जिसके बाद अश्विन को बैटिंग करने के लिए मैदान पर आना पड़ा. हालांकि उन्होंने अंतिम बॉल पर रन लेकर मैच जिता दिया. लेकिन मैदान में आते समय उनके दिमाग में क्या चल रहा है. उस बात अश्विन (Ashwin) ने खुलासा करते हुए कहा,
"जब मैं बैटिंग के लिए जा रहा था, तो पहले तो मैंने दिनेश कार्तिक को कोसा और फिर सोचा, नहीं... नहीं... हमारे पास अभी भी मौका है, चलो वह करते हैं, जिसके लिए हम यहां आए हैं. फिर मैंने विराट कोहली को देखा, उन्होंने मुझसे काफी सारी बातें की. मुझे बस एक बात लगी, भगवान ने आज विराट को इतना कुछ दिया है, तो वह मुझे कैसे मायूस छोड़ देंगे.
फिर मैंने सोचा आखिरी गेंद पर ढंग से बॉल को देखूंगा और गैप में खेल दूंगा. मैंने खुद से यही कहा था. जैसे ही मैंने वह रन लिया मैं इतना खुश था क्योंकि अब कोई मेरे घर पर पत्थर नहीं मारेगा (हंसते हुए) मुझे लगा भगवान ने अगर विराट को हारिस राउफ की गेंद पर दो छक्के मारने दिए तो मुझे इतना तो करने ही देंगे."