भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है. श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट झटके और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई. दूसरे टेस्ट मैच में भी उनकी गेंद का जलवा बरकरार रहा. घरेलू टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन (R Ashwin) के गेंद की धार अभी भी बरकरार है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस को भी खुश कर दिया है.
ऑफ स्पिनर ने पूरा किया विकेटों का शतक
दरअसल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ ने सबसे ज्यादा 12 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ अब टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 442 विकेट दर्ज हो गए हैं. वहीं सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में उनका नाम 8वें नंबर पर दर्ज हो गया है. उन्होंने इसके अलावा एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम हासिल की है.
भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर ने यह कारनामा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में किया है. आर अश्विन (R Ashwin) के अब डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा 100 विकेट हो गए हैं. ऐसा कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं जिन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक दोनों अवधि में विकेटों का शतक पूरा किया है.
World Test Championship में इन खिलाड़ियों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
आर अश्विन (R Ashwin) के बाद इस सूची में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस हैं. उन्होंने अब तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 93 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसा करने वाले वो दूसरे गेंदबाज हैं. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं जिन्होंने 83 विकेट झटके हैं. वहीं चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं. दरअसल टिम साउदी ने अब तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 80 विकेट चटकाए हैं.
Most wickets in WTC history:
— CricTracker (@Cricketracker) March 14, 2022
100 – R Ashwin
93 – Pat Cummins
83 – Stuart Broad
80 – Tim Southee
74 – Jasprit Bumrah
74 – Nathan Lyon#WTC #RaviAshwin
वहीं इस टॉप-6 गेंदबाजी की सूची में 5वें नंबर पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम दर्ज है. जस्सी ने अब तक 74 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन बने हैं. उन्होंने भी 74 विकेट हासिल किए हैं. बता दें कि यह 12वीं बार है जब अश्विन ने भारत के लिए किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं. अब तक भारत में टीम के लिए उन्होंने 18 टेस्ट सीरीज खेली है.