रोहित-विराट और जडेजा के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने T20 को कहा अलविदा, मायूसी में करोड़ों फैंस 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma -विराट और जडेजा के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने T20 को कहा अलविदा, मायूसी में करोड़ों फैंस 

Rohit Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब भारत को जीताने के बाद टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया. संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल हुआ. भारत के लिए 10 सालों से अधिक इस फॉर्मेट में अहम भूमिका निभाने वाले ये तीन खिलाड़ी अब टी-20 फॉर्मेट में नज़र नहीं आएंगे. हालांकि अब एक भारतीय खिलाड़ी है, जो भारतीय टी-20 टीम से संन्यास का ऐलान कर सकता है.

Rohit Sharma, विराट कोहली और जडेजा का संन्यास

  • टी-20 विश्व कप जीतने के बाद जब विराट कोहली पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल टी-20 करियर को खत्म करने का ऐलान किया.
  • हालांकि थोड़ी देर बाद रोहित ने भी टी-2-0 प्रारूप छोड़ने का फैसला किया. लेकिन रोहित संन्यास नहीं लेना चाहते थे. लेकिन उन्होंने माना कि इस प्रारूप को छोड़ने का इससे अच्छा समय औऱ कुछ नहीं होगा.
  • इसलिए उन्होंने बड़ा फैसला लिया. एक दिन बाद जडेजा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से संन्यास लेने की घोषणा की. हालांकि अब एक और भारतीय दिग्गज खिलाड़ी टी-2-0 प्रारूप से संन्यास का बड़ा ऐलान कर सकता है.

ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास

  • हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin)की. अश्विन को टी-20 विश्व कप 2024 में हिस्सा नहीं बनाया गया. लेकिन वो टी-2- विश्व कप 2022 का हिस्सा थे.
  • भारत के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला अश्विन ने विश्व कप 2022 सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद वो भारतीय टी-20 टीम में नज़र नहीं आए.
  • अब अश्विन का टी-20 फॉर्मेट में वापसी करने का रास्ता दूर दूर तक नज़र नहीं आता. बदलाव के दौर से गुज़र रही टीम इंडिया में इन दिनों युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. ऐसे में आर अश्विन अब इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

साल 2010 में हुई थी शुरुआत

  • 38 वर्षीय अश्विन ने साल 2010 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने टी-20 करियर की शुरुआत की थी. अपने 14 साल के टी-20 करियर में अश्विन ने भारत को कोई मैच जीताए हैं.
  • अब तक उन्होंने भारत के लिए 65 टी-20 मैच में 72 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है, जबकि 26.28 की औसत के साथ 184 रन भी बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: ईशान किशन का करियर खत्म करने की अजीत अगरकर ने खाई कसम, इस ओपनर के बाहर होने पर भी नहीं दिया मौका

Virat Kohli team india Rohit Sharma r ashwin T20 World Cup 2024