अगर IND vs BAN टेस्ट में आर अश्विन ने की ये गलती, तो टीम इंडिया में वापसी करना हो जाएगा मुश्किल

Published - 17 Sep 2024, 11:57 AM

r-ashwin-may-have-to-be-dropped-from-the-team-if-he-flops-in-the-ind-vs-ban-test-series

भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने साल 2011 में भारत के लिए डेब्यू किया था। इस बीच उन्हें कई बार टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा। लेकिन अब भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह दी है। यह सीरीज उनके लिए टेस्ट टीम में जगह बनाए रखने के लिहाज से काफी अहम है। एक छोटी से गलती भी उन (R. Ashwin) पर काफी भारी पड़ सकती है।

R. Ashwin की छोटी गलती पड़ सकती है उन पर भारी

  • भारत को बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला जाना है, जिसका आगाज 19 सितंबर से होने वाला है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आपस में टकराएंगी।
  • वनडे और टी20 टीम से बाहर चल रहे भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) का भी IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए चयन हुआ है। इस फॉर्मेट में उनकी भूमिका हमेशा से अहम रही है।
  • भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने 500 से ज्यादा विकेट लिए और खुद को भारतीय टीम की रीढ़ साबित किया। लेकिन अब उनकी जगह खतरे में पड़ती नजर आ रही है।

पिछले दो साल से नहीं मिली है टी20 टीम में जगह

  • दरअसल, भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 38 वर्षीय खिलाड़ी के करियर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकती है। अगर वह इसमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो सिलेक्टर्स के लिए उन्हें टीम से बाहर करना मुश्किल नहीं होगा।
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट पाने की दौड़ में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए बाधा खड़ी कर सकती है। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें ड्रॉप कर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
  • इसमें कोई दोराय नहीं है कि रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट कर दिग्गज गेंदबाज में से एक हैं। लेकिन अगर वह रत-बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते तो उन्हें अपनी जगह से हाथ धोना पड़ सकता है।

R. Ashwin की जगह युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

  • उनकी गैरमौजूदगी में बीसीसीआई रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनर्स पर भरोसा जता सकती है। इन खिलाड़ियों ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी और फील्डिंग में भी उपयोगी साबित की है।
  • लिहाजा, ये खिलाड़ी टीम के लिए एक्स फैक्टर बन सकते हैं। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि IND vs BAN टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन कैसा रहेगा।

यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन को मिली थी ऐसी खौफनाक धमकी

यह भी पढ़ें: अश्विन ने TNPL 2024 में ली थी हैट्रिक रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्डइतिहास रचने से एक कदम दूर हैं अश्विन

Tagged:

r ashwin indian cricket team IND vs BAN IND vs BAN 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.