7 जून से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू हुए डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। लंदन के द केनिंगटन ओवल ग्राउंड में जारी इस मुकाबले में उन्हें ड्रॉप कर कप्तान ने सबको चौंका दिया।
रोहित शर्मा ने कई गेंदबाजों को मौका दिया लेकिन रविचंद्रन अश्विन को बेंच पर बैठाया। इसी बीच जब भारतीय क्रिकेट टीम विकेट के लिए तरस रही थी तो रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) साथी खिलाड़ी ईशान किशन के साथ ठहाके लगाते दिखे।
टीम इंडिया को विकेट के लिए तरसता देख R Ashwin ने लगाए ठहाके
दरअसल, सोशल मीडिया पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के साथ नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहा वीडियो तब का है जब भारतीय गेंदबाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के पहले दिन के दूसरे सेशन के दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के विकेट के लिए तरस रहे थे।
लंच ब्रेक के बाद जब कंगारू टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई तो भारत एक ही विकेट हासिल कर सकी। इसके अलावा कोई भी विकेट नहीं गिरा। इस बीच स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और ईशान किशन स्टैंडस में बातचीत करते और ठहाके लगाते दिखे।
यहां देखें वीडियो -
— Cricbaaz (@cricbaaz21) June 7, 2023
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़
भारतीय टीम को खली R Ashwin की कमी
गौरतलब यह है कि ट्रेविस हेड के शतक जड़ देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस को रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की कमी काफी खली। दरअसल, मार्नस लाबुशेन के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और 106 रनों पर सेंचुरी बनाई।
इसके अलावा उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ अच्छी साझेदारी भी की। कोई भी बॉलर ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ का विकेट नहीं हासिल कर सका। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया।