आर अश्विन का कानपुर टेस्ट में बड़ा कारनामा, इस मामले में कुंबले-हरभजन को छोड़ा पीछे

Published - 27 Sep 2024, 09:40 AM

R Ashwin का कानपुर टेस्ट में बड़ा कारनामा, इस मामले में कुंबले-हरभजन को छोड़ा पीछे

भारत के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपना नाम किए थे। कानपुर में हो रहे दूसरे मैच में भी अश्विन (R Ashwin) ने एक विकेट ले लिया है। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

कानपुर के मैदान पर नजमुल हौसैन को आउट करते ही अश्विन (R Ashwin) ने लेजेंडरी स्पिनर और अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है। भारत के लिए एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़िए- IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के बीच इंडिया की B टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जमकर धोया, हार्दिक ने जिताया भारत को मैच

Ashwin ने अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे

भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने कानपुर टेस्ट मैच खेलते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एशिया में सबसे अब अश्विन के नाम 420 विकेट हो गए हैं। बांग्लादेशी खिलाड़ी नजमुल हौसैन को आउट करते ही ये रिकॉर्ड अश्विन (R Ashwin) के नाम दर्ज हो गया। इससे पहले भारत के लिए एसिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था। एशिया में क्रिकेट खेलते हुए कुमबले के नाम 419 विकेट दर्ज हैं।

वर्ल्ड में दूसरे नंबर पर R Ashwin

अश्विन (R Ashwin) भारत के लिए एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे आगे एक खिलाड़ी है। मुथैया मुरलीधरन के नाम एशिया में 612 विकेट दर्ज हैं। उनके बाद अब इस लिस्ट में अश्विन का नाम जुड़ चुका है। आइए देखते हैं एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज कौन से हैं…

मुथैया मुरलीधरन - 612

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) - 420*

अनिल कुंबले - 419

रंगना हेराथ - 354

हरभजन सिंह- 300

कानपुर में स्पिन गेंदबाजों को मिलेगी मदद

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि कानपुर में हो रहे इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में अश्विन (R Ashwin) के पास एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करने का मौका रहेगा। इसी के साथ इस मैच पर बारिश का साया भी बना हुआ है। बारिश के चलते पहले दिन के खेल में केवल 35 ओवर ही हो पाए। टॉस जीतने के बाद इस मैच में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़िए- IND vs BAN: टीम इंडिया को हर कदम पर ये खिलाड़ी करता है निराश, फिर भी सपोर्ट में उतरे कोच, दिया ऐसा बयान

Tagged:

r ashwin Anil Kumble Most wickets in asia
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.