r-ashwin made a big revelation that he is not getting a place in Team India because of Ravindra Jadeja

R Ashwin: टीम इंडिया (Team India) में बदलाव का दौर जारी है. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो सीनियर प्लेयर्स आर अश्विन जैसे दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जो भारतीय टीम में खेलना डिजर्व करते हैं. लेकिन, प्लेइंग-11 में फिट नहीं हो रहा हैं या यू रहें कि चयनकर्ता मौका नहीं दें रहे हैं. अब आर अश्विन ने रवींद्र जडेजा पर बयान देकर सनसनी मचा दी है.

Team India में जगह नहीं मिलने पर R Ashwin ने तोड़ी चुप्पी

  • टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर गेदबाज रविंचंद्रन अश्विन फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, अश्विन को टेस्ट में मौका दिया जाता है. लेकिन, वनडे और टी20 में उनके दरवाजे भारतीय टीम के लिए बंद होते दिख रहे हैं.
  • रिपोर्ट्स की माने तो अश्विन का पत्ता स्पिनर ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वजह से साफ हो गया है.
  • ऐसा खेल एक्सपर्ट भी मानते हैं. लेकिन, आर. अश्विन (R Ashwin) इस बात से इत्तेफाक रखते हैं. उन्होंने विमल कुमार से एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा,

”यह रविंद्र जडेजा की गलती नहीं है कि मैं प्लेइंग-11 में नहीं खेल रहा हूं. ये जड्डू की गलती नहीं बल्कि मेरी है. ईर्ष्या की भावना ऐसी आदत है कि हमें इससे उबरना होगा.”

”मैं Ravindra Jadeja को किडनैप थोड़ी कर सकता हूं”

  • टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑल राउंडर्स में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर तीनों प्रारूपों में जगह बनाई है.
  • उन्हें चयनकर्ताओं की ओर से लगातार तीनों प्रारूपों में जगह मिली. सालों साल उनका भारतीय टीम में दबदबा देखने को मिला.
  • लेकिन, रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के साथ कभी ऐसा नहीं हुआ. उन्हें टेस्ट में मौके दिए जाते हैं. जबकि वनडे और टी20 में उन्हें बाहर कर दिया जाता है.
  • वहीं कई बार ऐसी कंडीशन बन जाती है कि अश्विन-जडेजा को एक साथ प्लेइंग-11 में जगह नहीं बन पाती है. इस पर जब अश्विन से पूछा गया कि टीम में जडेजा को मौका मिलते हैं तो उस पर आप क्या सोचते हैं.

”मैं जड्डू को किडनैप तोड़ी कर सकता हूं. मुझे मौका नहीं मिला तो नहीं मिला. मेरी सोच यहीं है कि मैं क्या बेहतर कर सकता हूं.” 

WTC और चैंपियंस पर होगी R Ashwin की नजर

  • पाकिस्तान में अगला साल जनवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है. जबकि इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप 2025 में फाइनल मैच खेला जाएगा.
  • ICC के दोनों इवेंट में टीम इंडिया टाइटल अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
  • ऐसे में चयनकर्ता टीम इंडिया (Team India) के सीनियर और विकेट टेकर स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को स्क्वाड में शामिल करना चाहेंगे.
  • अश्विन का वनडे और टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड है. वह इन दोनों प्रारूपों में भारत के लिए किफायती साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के पास है दूसरा रवींद्र जडेजा, लेकिन मौका देने को राजी नहीं रोहित, 65 की औसत से ठोकता है रन

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...