IND vs BAN: टेस्ट सीरीज में लौटेगा भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, 194 दिन बाद पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

author-image
CA Hindi Desk
New Update
IND vs BAN: टेस्ट सीरीज में लौटेगा भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, 194 दिन बाद पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

IND vs BAN: टीम इंडिया 19 सितंबर, 2024 से दो टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश टीम की मेजबानी करेगी। पहला मुकाबला चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल अभी अधिकतर भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने में व्यस्त है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान होना अभी बाकी है।

ऐसे में कई खिलाड़ियों के पास इन टूर्नामेंट्स में खुद को साबित करने का मौका होगा। जबकि कुछ स्टार खिलाड़ी सीधे टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) में एक्शन के साथ नजर आएंगे। इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा है, जो करीब 194 दिनों बाद भारतीय टीम में वापसी करता हुआ नजर आएगा। आखिर कौन है ये खिलाड़ी, चलिए आपको बताते हैं...

IND vs BAN सीरीज में इस मैच विनर की वापसी 

  • टीम इंडिया (Team India) के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करते हुए नजर आएंगे।
  • वह पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 9 मार्च, 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
  • आर अश्विन टेस्ट में भारतीय टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज हैं। भारतीय पिचों पर अभी तक उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है।
  • ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अश्विन को प्लइंग इलेवन में जरूर मौका देंगे।

यह भी पढ़ें - बिग ब्रेकिंग: टीम इंडिया से फैंस के लिए आई बुरी खबर, बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से भी बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

इन रिकॉर्ड्स पर होगी आर अश्विन की नजर 

  • आर अश्विन के पास बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने का भी मौका होगा।
  • इन रिकॉर्ड्स को तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक बार फिर बड़ा कारनामा कर सकते हैं।
  • आर अश्विन के पास टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार टेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का मौका होगा।
  • वह ये कारनामा 10 बार कर चुके हैं। जबकि इस सूची में श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (11) के साथ पहले स्थान पर हैं।
  • इसके अलावा इस सीरीज में अश्विन भारत की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं।
  • अगर वह 9 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो अश्विन जहीर खान (Zaheer Khan) के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
  • जहीर खान (Zaheer Khan) ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा 31 विकेट हासिल किए हैं।

Team India के लिए अहम होगा अश्विन का प्रदर्शन

  • भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) में आर अश्विन का प्रदर्शन काफी अहम रहेगा। वह एक दिग्गज गेंदबाज हैं और किसी भी समय अकेले मैच विनर साबित हो सकते हैं।
  • टीम इंडिया (Team India) इस समय आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (ICC World Test Championship 2025) के पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है।
  • भारत के पास इन दोनों मुकाबलों को जीतकर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दावेदारी को और अधिक मजबूत करने का मौका होगा।

यह भी पढ़ें - गौतम गंभीर ने पूरा किया युजवेंद्र चहल का सपना, सालों का इंतजार खत्म कर इस सीरीज में दिया मौका!

Ravichandran Ashwin ICC World Test Championship