रविचंद्रन अश्विन को 2 टेस्ट मैच से बाहर देख दुखी हैं शिवरामाकृष्णन, बताया- कैसे करेंगे टीम में वापसी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
R Ashwin-Sivaramakrishnan

टीम इंडिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को इंग्लैंड दौरे पर शुरूआती एक भी मैच में शामिल नहीं किया गया. इस मसले पर शिवरामाकृष्णन (Sivaramakrishnan) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्हें इस बात का बुरा भी लगा है कि, सीनियर खिलाड़ी को किस तरह से दोनों टेस्ट मैच से नजरअंदाज कर दिया है. इस बारे में पूर्व क्रिकेटर ने क्या कुछ कहा है, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए.....

ऑफ स्पिनर को टीम से बाहर देख परेशान हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर

R Ashwin

लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में अश्विन की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की थी. लेकिन, बारिश होने के बाद उन्हें  अंतिम समय में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया और टीम ने चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया. जबकि स्पिनर के तौर पर सिर्फ रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया था. जो विकेट लेने के मामले में फ्लॉप रहे हैं. यानी कि, गेंदबाजी से वो विरोधी टीम पर कुछ खास असर नहीं डाल सके थे.

तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से हेडिंग्ले में खेला जाएगा. ऐसे में इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि, भारतीय टीम इस मुकाबले में भी विनिंग कॉम्बीनेशन के साथ उतरना चाहेगी. इस बीच, क्रिकेटर से कमेंटेटर बने लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन का कहना है कि, उन्हें अफसोस है कि, पहले दो टेस्ट से रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को बाहर कर दिया गया. तीसरे मैच में भी टीम प्रबंधन का विनिंग कॉम्बीनेशन के साथ छेड़खानी करना मुश्किल होगा.

अश्विन के वापसी पर शिवरामाकृष्णन ने दिया ऐसा बयान

publive-image

पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) ने इस बारे में सोनी स्पोटर्स की ओर से आयोजित की गई वर्चुअल बातचीत में कहा कि,

"मुझे रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के लिए वाकई में दुख है. क्योंकि उस हालात में होना और टीम से बाहर रहना और उसे पचाना बहुत मुश्किल है. लेकिन, मुझे लगता है कि वह इसे बहुत अच्छी तरह से समझ रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में विकेट हासिल करना पूरी तरह से अलग है."

publive-image

इसी सिलसिले में आग बात करते हुए उन्होंने कहा कि,

"यदि आप काउंटी और टेस्ट क्रिकेट की तुलना करते हैं तो यह रणजी ट्रॉफी और टेस्ट मैच के जैसे है. मुझे विश्वास है कि वो समझेंगे कि टीम में आने के लिए उन्हें क्या करने की जरूरत है. आगे अभी बहुत क्रिकेट खेला जाना बाकी है. भारत में भी, हम बहुत सारे मैच खेलने वाले हैं. इसलिए मुझे लगता है कि जब वे दो स्पिनरों के साथ जाने का फैसला करेंगे तो निश्चित तौर पर R Ashwin टीम का हिस्सा होंगे."

रविचंद्रन अश्विन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021